पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन शुल्क घटाया
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन पंजीयन शुल्क घटाने का निर्णय लिया है। इस बार नामांकन एवं पंजीकरण का शुल्क 750 रुपये की जगह छात्रों से 400 रुपये लिए जाएंगे। वहीं, आरक्षित श्रेणी के छात्रों से...
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन पंजीयन शुल्क घटाने का निर्णय लिया है। इस बार नामांकन एवं पंजीकरण का शुल्क 750 रुपये की जगह छात्रों से 400 रुपये लिए जाएंगे। वहीं, आरक्षित श्रेणी के छात्रों से 300 रुपये लिए जाएंगे।
यह व्यवस्था मात्र इस सत्र के लिए है। इस बार नामांकन के लिए संयुक्त परीक्षा नहीं होगी। इस बार का नामांकन स्नातक की मेधा सूची के आधार पर होगा। पीपीयू नामांकन समिति की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आरके सिंह ने की। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कुलपति ने कहा कि कोरोना काल में उत्पन्न हुई आर्थिक संकट का व्यापक असर पड़ा है।
ऑनलाइन लेक्चर का होगा आयोजन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में ऑनलाइन वाइस चांसलर लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों से संपर्क स्थापित किया जाएगा। वहां की समस्याओं और वहां के प्राचार्य को रू-ब-रू होने का एक मौका मिलेगा।
लेक्चर सीरिज का विषय होगा- चैलेंजेज ऑफ हायर एडुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स इन करेन्ट एरा। मीडिया प्रभारी डॉ. वीके मंगलम् ने बताया कि हर सप्ताह कुलपति एक महाविद्यालय से इस विषय के साथ ऑनलाइन जुड़ेंगे। जिसका लिंक महाविद्यालय को पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।