Hindi Newsकरियर न्यूज़Patliputra University: PPU gave permanent affiliation to two colleges and temporary affiliation to 17

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय : पीपीयू ने दो कॉलेजों को स्थायी व 17 को दी अस्थायी सम्बद्धता

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को एकेडिमक काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने दो कॉलेजों को स्थायी मान्यता प्रदान की, वहीं 17

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाTue, 3 Jan 2023 08:11 PM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को एकेडिमक काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने दो कॉलेजों को स्थायी मान्यता प्रदान की, वहीं 17 कॉलेजों को अस्थायी संबंद्धता दी गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आरके सिंह ने की। बैठक में तय हुआ कि जो पाठ्यक्रम राजभवन से अनुमोदित हो चुके हैं उन्हें बोर्ड ऑफ स्टडीज नियमित बैठक कर प्रतिवर्ष लॉ, पीएचडी कोर्स वर्क सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को अद्यतन करेगा। साथ ही पीएचडी की गुणवता के लिए शोध पर्यवेक्षक को जिम्मेवार बनाया जायेगा। शोधार्थियों के लिए भी 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है। शोधार्थियों को अपने शोध-निर्देशक के कॉलेज में जहां वे पदस्थापित हैं, क्लास भी लेना होगा। नौकरी पेशा वाले शोधार्थियों को अपने विभाग से शोध अवधि तक अवकाश लेना होगा।

एकेडमिक काउंसिल ने आरएलएसवाई कॉलेज, अनीसाबाद को कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के एकाउंट ग्रुप और आर. लाल कॉलेज, नालंदा को गृहविज्ञान विषय में स्नातक प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023-2026 से स्थायी संबद्धता दी है। वहीं पीटीजेएम कॉलेज, राजगीर, एसपी वर्मा कॉलेज, नालंदा, एपी कॉलेज, नदौल को सत्र 2023-2026 से दो वर्षों के लिए अस्थायी संबद्धता प्रदान की गई। इसके अलावा बी. लिस के लिए 60 सीटों के साथ दो कॉलेजों अलम्मा इकबाल कॉलेज, नालंदा और कुसुमराज इजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मोरियावां, विक्रम को नव संबद्धता प्रदान की है। वेस्टर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, पटना में बीबीएम एवं बीसीए के 60 सीटों से बढ़ाकर 120 किया गया। बीबीए व बीसीए के लिए 60 सीटों के साथ आरपी कॉलेज दतियाना, मां शारदा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पटना, बलदेव कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, पटना, डिपार्टमेंट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मां शीतला इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, नालंदा को नव संबद्धता प्रदान की गई है।

इन कॉलेजों को मिली मान्यता
एमजीएम कॉलेज ऑफ लॉ, बेला, नौबतपुर, आंबेडकर लॉ कॉलेज, दानापुर, हिमालय लॉ कॉलेज, पालीगंज, जेपी कॉलेज ऑफ लॉ, नालंदा, इम्पैक्ट लॉ कॉलेज, पटना, सुरेन्द्र हेमंत कॉलेज फॉर लिगल स्टडीज, पटना को त्रिवर्षीय एलएलबी एवं पांच वर्षीय बीए एलएलबी के लिए सत्र 2023-24 से संबंधन प्रदान किया गया। एमजीएम कॉलेज ऑफ लॉ, बेला, नौबतपुर, अम्बेदकर लॉ कॉलेज, दानापुर, हिमालय लॉ कॉलेज, पालीगंज, पटना को बीबीए एलएलबी के लिए संबंधन प्रदान किया गया। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, राजाबाजार को एलएलएम द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के लिए संबद्धता प्रदान की गई। वहीं विश्वविद्यालय ने चैतन्य कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलॉजी, पटना एवं कामता प्रसाद सिन्हा महाविद्यालय, चिकसी पालीगंज को आधारभूत ढांचे में कमी पाये जाने के कारण संबद्धता प्रदान नहीं की। कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

वोकेशनल में फीस वृद्धि का दिया प्रस्ताव
प्राचार्य प्रो. इंद्रजीत राय, प्राचार्य प्रो. एसपी. शाही ने स्व वित पोषित पाठ्यक्रमों के फी स्ट्रक्चर, प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद ने स्पॉट एडमिशन, प्रो. पूनम ने विज्ञान विषयों में पदों के सृजन एवं डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. अर्चना सिन्हा आदि द्वारा रखी गई समस्याओं का कुलपति ने समाधान सुझाया एवं कमेटी का गठन कर इसी सप्ताह में उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रति कुलपति प्रो. गणेश महतो, संकायाध्यक्ष एके नाग, डॉ. अजय कुमार, डॉ. नमिता सिन्हा, प्रो. रिमझिम शील, डॉ. अरुण श्रीवास्तव, आएसडी, पीएच. डी प्रधान दुर्गाशंकर प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल एवं अन्य सदस्यों ने भी महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार रखे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें