Patliputra University Exam 2023: पीपीयू में परीक्षा फॉर्म कल तक भरे जाएंगे
Patliputra University Exam: डॉ. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट वन नियमित कोर्स की परीक्षा 20 अप्रैल से दो पालियों में होगी।
पाटलिपुत्र विवि प्रशासन ने स्नातक 2021-24 द्वितीय वर्ष और 2020-23 तृतीय वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। अब नियमित और व्यावसायिक परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 28 मार्च तक भरे जाएंगे।
20 अप्रैल से पार्ट वन की परीक्षा डॉ. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट वन नियमित कोर्स की परीक्षा 20 अप्रैल से दो पालियों में होगी। इसमें ऑनर्स विषयों की परीक्षा 27 अप्रैल तक होगी। जबकि सब्सिडियरी की परीक्षा 02 मई से 17 मई तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।