पेट्रोल लेकर PPU पहुंचे B.Ed के आक्रोशित छात्र
सर, हमलोगों का कॅरियर बर्बाद हो जाएगा। दो साल में बीएड करके हमलोग कहां से कहां पहुंच जाएंगे. सर बात समझिए, हमलोग बड़े घरों से नहीं हैं, सामान्य परिवारों से हैं. घर के अभिभावकों ने जैसे-तैसे पैसा जुगाड़...
सर, हमलोगों का कॅरियर बर्बाद हो जाएगा। दो साल में बीएड करके हमलोग कहां से कहां पहुंच जाएंगे. सर बात समझिए, हमलोग बड़े घरों से नहीं हैं, सामान्य परिवारों से हैं. घर के अभिभावकों ने जैसे-तैसे पैसा जुगाड़ कर हमलोगों को पढ़ने के लिए दिया है। आप सब के बच्चों के साथ यही हो तो आपके मन पर क्या बीतेगा।
पाटलिपुत्र विवि मुख्यालय में विवि के अधिकारियों से छात्र कभी अनुरोध कर रहे थे तो कभी आक्रोश में उनकी बाहें तन रही थीं। इधर विवि प्रशासन के द्वारा बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्रों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के बाद अब नामांकन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके विरोध में सौ से अधिक छात्र पाटलिपुत्र विवि पहुंचे। कई छात्र बोतलों में पेट्रोल भरकर खुद का नुकसान करने पहुंचे थे। बाद में विवि के अधिकारियों ने समझाकर उन्हें शांत कराया लेकिन जब छात्रों की मांगें शुक्रवार को भी नहीं मांगी गईं तो वे आक्रोशित हो गए। वे कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े थे।
छात्रों का कहना था कि डेढ़ साल तक पढ़ाई करने के बाद उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है कि उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। बारिश में भी दर्जनों छात्र परिसर में डटे रहे। पूरे वाकये की परिसर में मोबाइल से तस्वीरें ले रहे छात्र-छात्राओं को विवि के अधिकारियों ने जमकर डांट भी लगाई। इधर विवि के पदाधिकारी सीधे तौर पर छात्रों से या मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि छात्रों ने नालंदा विवि की काउंसिलिंग प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। ऐसे में नामांकन रद्द करने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।