Hindi Newsकरियर न्यूज़Passage increased by 15 86 percent in 14 years A look at the results of previous years

Bihar Board 10th Result 2024:14 वर्षों में 15.86 प्रतिशत बढ़ी उत्तीर्णताएक नजर पिछले वर्षों के रिजल्ट पर

Bihar Board 10th Result-बिहार बोर्ड की परीक्षा और प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव का असर साफ दिख रहा है। हर साल सफल होने का प्रतिशत बढ़ रहा है। पिछले 14 वर्षों यानी 2011 से 2024 की बात करें तो पास प्र

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 1 April 2024 06:13 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड की परीक्षा और प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव का असर साफ दिख रहा है। हर साल सफल होने का प्रतिशत बढ़ रहा है। पिछले 14 वर्षों यानी 2011 से 2024 की बात करें तो पास प्रतिशत में 15.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जहां 2011 में 67.05 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं 2024 में पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा। बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ, जब मैट्रिक में करीब 83 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि हर साल रिजल्ट में बढ़ोतरी हो रही है। 2021 से लगातार रिजल्ट में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन करें तो 2021 में 78.17 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुईं। हालांकि, 2020 की तुलना में दो फीसदी रिजल्ट कम था, लेकिन 2022 में 79.88 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। यह 2021 की तुलना में 1.71 फीसदी अधिक था। वहीं इस वर्ष 2023 में 1.16 फीसदी विद्यार्थी अधिक पास हुए।

2016 में सबसे खराब रिजल्ट हुआ : पिछले 14 वर्षों की बात करें तो 2016 और 2017 में सबसे ज्यादा रिजल्ट खराब रहा। इन दोनों वर्षों में सबसे कम बच्चे पास हुए, जहां वर्ष 2016 में पास प्रतिशत 50 फीसदी भी नहीं पहुंचा, वहीं 2017 में 50 फीसदी विद्यार्थी ही पास कर पाए। बिहार बोर्ड की मानें तो वर्ष 2016 में पास प्रतिशत 47.54 फीसदी था, वहीं वर्ष 2017 में मात्र 50.12 फीसदी छात्र-छात्राएं ही उत्तीर्ण हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें