Hindi Newsकरियर न्यूज़Paramedical recruitment job sarkari naukri govt jobs in bihar

बिहार में 7 हजार से अधिक पदों पर पारा मेडिकल कर्मियों की होगी नियुक्ति

बिहार में सात हजार से अधिक पदों पर पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सामान्य चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एएनएम की नियुक्ति के बाद...

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 24 Nov 2021 07:35 PM
share Share

बिहार में सात हजार से अधिक पदों पर पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सामान्य चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एएनएम की नियुक्ति के बाद पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव है।

तकनीकी सेवा चयन आयोग से होगी नियुक्ति

विभागीय सूत्रों ने बताया कि पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति तकनीकी सेवा चयन आयोग के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए नियुक्ति का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है। जल्द ही आयोग के माध्यम से नियुक्ति हेतु योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।

1539 फार्मासिस्ट तो 1638 ड्रेसर होंगे नियुक्त

1539 फार्मासिस्ट तो 1638 ड्रेसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, ओटी सहायक के 1096, ईसीजी तकनीशियन 163, लैब टेक्नीशियन 1772 की भी नियुक्ति की जाएगी। सूत्रों के अनुसार इन सभी पदों में सिर्फ ड्रेसर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण होना निर्धारित की गयी है। जबकि शेष अन्य पदों के लिए इंटरमीडिएट विज्ञान एवं संबंधित क्षेत्र में विशेष योग्यता निर्धारित की गयी है।

करीब 20 हजार पारामेडिकल कर्मी संविदा पर है तैनात

राज्य में वर्तमान में एएचएम के तहत करीब 20 हजार से अधिक पारामेडिकल कर्मी संविदा के आधार पर तैनात है। पारामेडिकल कर्मियों की ओर से समय -समय पर नियमित नियुक्ति की मांगें की जाती रही है। कोरोना काल में संविदा पर तैनात पारामेडिकल कर्मियों ने कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में कार्य किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें