Para Shikshak : बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी नियमित होंगे पारा शिक्षक, मिलेगा 20200 का वेतनमान
Para Shikshak : झारखंड के 64 हजार पारा शिक्षकों को शिक्षक दिवस के पूर्व राज्य सरकार बड़ा तोहफा देगी। उन्हें बिहार की तर्ज पर 5200-20200 का वेतनमान दिया जाएगा। शिक्षकों को 24 सौ से 28 सौ का ग्रेड पे...
Para Shikshak : झारखंड के 64 हजार पारा शिक्षकों को शिक्षक दिवस के पूर्व राज्य सरकार बड़ा तोहफा देगी। उन्हें बिहार की तर्ज पर 5200-20200 का वेतनमान दिया जाएगा। शिक्षकों को 24 सौ से 28 सौ का ग्रेड पे भी मिल सकेगा। इसमें टीईटी पास प्रशिक्षितपारा शिक्षकों को सीधा लाभ मिलेगा। बाकी के लिए तीन सीमित (आकलन) परीक्षा होगी। जैसे-जैसे पारा शिक्षक इसमें पास करेंगे,उन्हें वेतनमान मिलने लगेगा। जो परीक्षा में पास नहीं कर पाएंगे उन्हें नौकरी से हटाया तो नहीं जाएगा लेकिन वेतनमान नहीं मिलेगा। उन्हें मानदेय से ही संतोष करना पड़ेगा। इस पर शनिवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में सहमति बनी।
18 अगस्त को लगेगी अंतिम मुहर : शिक्षा मंत्री अब 11 अगस्त को पारा शिक्षकों के वेतनमान और मानदेय बढ़ोतरी पर विभागीय अधिकारियों से परामर्श करेंगे और उसके बाद 18 को पारा शिक्षकों के साथ अंतिम वार्ता में इस पर मुहर लगेगी। पारा शिक्षकों के 5200-20200 के वेतनमान पर जून 2020 में भी सहमति बनी थी, लेकिन सीमित परीक्षा पर निर्णय नहीं होने और शिक्षा मंत्री के अस्वस्थ होने के कारण अंतिम मुहर नहीं लग सकी थी। बैठक में शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया, जेईपीसी के प्रशासन पदाधिकारी जयंत मिश्रा समेत पारा शिक्षकों की ओर से विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, सिंटू सिंह, विकास चौधरी, रविकांत तिवारी और भागवत तिवारी मौजूद थे।
डीए का भी लाभ : वेतनमान लागू होने पर राज्य के 11,000 टेट पास और प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हें सातवां वेतनमान, ग्रेड पे, महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और मेडिकल भत्ता भी देय होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।