Hindi Newsकरियर न्यूज़OSSSC Recruitment 2023 for Forest Guard Livestock Inspector Forester posts

OSSSC Recruitment 2023: फॉरेस्ट गार्ड समेत 2,712 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें बता दें, ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSSC) फॉरेस्ट गार्ड समेत 2,712 पदों पर भर्ती निकाली है। जानें- कैसे करना है आवेदन। य

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 06:07 PM
share Share

OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSSC)
ने फॉरेस्ट गार्ड, लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर और फॉरेस्टर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2,712 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट  osssc.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

फॉरेस्ट गार्ड-1677 पद
लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर- 719 पद
फॉरेस्टर -316 पद

बता दें, रजिस्ट्रेशन और री- रजिस्ट्रेशन के लिए नए यूजर 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा  यानी कक्षा 10वीं पास की हो। आयु सीमा 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये होगी चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे और 30 मिनट का होगा। जिन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट होगा, फिर आखिर में उम्मीदवारो का फाइनल चयन किया जाएगा।

OSSSC RECRUITMENT 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भरें आवेदन फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  osssc.gov.in. पर जा सकते हैं।

स्टेप 2- अब होम पेज पर  ‘Combined Recruitment Examination 2023 (CRE 2023)’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- नए यूजर को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि पहले से रजिस्ट्रर्ड उम्मीदवार  लॉगिन सेक्शन के माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं।

स्टेप 4- अब . जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल का यूज  करके लॉग इन करें और सबमिट करने के लिए आगे बढ़ें।

स्टेप 5- ओएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। इसे भरना शुरू कर दीजिए।

स्टेप 6-  सभी जरूरी डिटेल्स भरें और यह ध्यान रखें कि जो भी आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर रहे हैं, वह सही फॉर्मेट और सही साइज में हैं या नहीं।

स्टेप 7- अब सभी डिटेल्स को एक बार चेक कर लें  और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8-  फॉर्म के सबमिशन के बाद आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें