Hindi Newsकरियर न्यूज़OSEPA Teacher recruitment 2023: Apply for shikshak bharti 20000 posts from today now things

OSEPA Teacher recruitment 2023: 20000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से करें, जानें खास बातें

Primary Teacher Recruitment 2023: ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) ने जूनियर टीचर के 20000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया है। ओएसईपीए की इस भर्ती में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 01:12 PM
share Share
Follow Us on

Primary Teacher Recruitment 2023: ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) ने जूनियर टीचर के 20000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया है। ओएसईपीए की इस भर्ती में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जो अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं, वो आज से लेकर 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा, इसके अलावा किसी दूसरे मोड में आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। एग्जाम के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और फिर शार्टलिस्ट उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए योग्यता, नोटिफिकेशन, एग्जाम सिलेबस. डॉक्यूमेंट्स, जिलेवार वैकेंसी और दूसरी जानकारी के लिए आप OSEPA पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की उम्र सीमा 18 से 38 साल है। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए हुए हैं और उनके 5 फीसदी अंक हैं, वो आवेदन कर कते हैं। शिक्षक के लिए योग्यता एक साल का एलीमेंट्री टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा भी आवश्यक होगा।

ओडिशा जूनियर टीचर भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:

आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर Junior Teacher recruitment 2023 का लिंक खोलें।

अब अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।

  • आवेदन की एक कॉपी प्रिंटआउट  कराकर भी अपने पास रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें