Hindi Newsकरियर न्यूज़Opposition to CBT : Employed teachers will not give online competency test Brijnandan Sharma

CBT का विरोध: नियोजित शिक्षक ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा नहीं देंगे- बृजनंदन शर्मा

Niyojit Shikshak Bharti : बिहार में नियोजित शिक्षकों को बतौर विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति के लिए होने जा रही कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा है

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 5 Feb 2024 09:16 AM
share Share

Niyojit Shikshak Bharti : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा लिए जाने का विरोध किया है। संघ ने कहा है कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए ली जाने वाली सक्षमता परीक्षा के संदर्भ में कमेटी ने शनिवार को जो अनुशंसा की है, वह सही नहीं है। संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कमेटी की अनुशंसाएं संविधान और शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 की कंडिका-3 का उल्लंघन है। सरकार खुद ही नियम बनाती है और खुद ही उसे तोड़ती है।

उन्होंने दावा किया कि ऑनलाइन परीक्षा नहीं देंगे।बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के कंडिका-3 में सरकार ने स्पष्ट लिखा है की वैसे स्थानीय निकाय शिक्षक जो नियम के तहत सक्षमता परीक्षा में शामिल या उत्तीर्ण नहीं होते हैं स्थानीय निकाय शिक्षक के रूप में बने रहेंगे। इसके बावजूद कमेटी ने न जाने किस आधार पर यह अनुशंसा की है कि जो शिक्षक तीन बार में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होंगे, उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी। कमेटी की यह अनुशंसा ही नियम विरोधी एवं हास्यास्पद प्रतीत होती है।

उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि शिक्षकों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है न कोई उचित माध्यम से इन्हें प्रशिक्षित किया गया है। 20 वर्षों से कार्यरत शिक्षक जिनकी आयु 50 से ऊपर हो गयी है, वे कैसे कम समय में प्रशिक्षण प्राप्त करके ऑनलाइन परीक्षा देने में सक्षम हो जायेंगे। इतना ही नहीं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद शिक्षकों का पदस्थापन के लिए तीन जिलों का विकल्प मांगना भी बिल्कुल गलत है। हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन ली जाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें