मुक्त विश्वविद्यालय तैयार करेगा ई-लर्निंग एप
विश्वविद्यालय डिजिटल अध्ययन सामग्री को सुलभ बनाने के लिए ई-लर्निंग एप तैयार करने जा रहा है। विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने शुक्रवार को विवि के आईसीटी विभाग की ऑनलाईन बैठक ली। जिसमें वर्तमान...
विश्वविद्यालय डिजिटल अध्ययन सामग्री को सुलभ बनाने के लिए ई-लर्निंग एप तैयार करने जा रहा है। विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने शुक्रवार को विवि के आईसीटी विभाग की ऑनलाईन बैठक ली। जिसमें वर्तमान हालातों में ई-लर्निंग को सशक्त व सुलभ बनाने पर चर्चा हुई।
कुलसचिव भरत सिंह ने कहा कि कुलपति के निर्देशन में आईसीटी अनुभाग कई नवाचार करने जा रहा है। ई- लर्निंग एप में विश्वविद्यालय की सारी अध्ययन सामग्री पीडीएफ, ऑडियो तथा वीडियो फॉर्म में उपलब्ध होगी, जो यूजर फ्रेंडली होगा। अभी विवि की डिजिटल अध्ययन सामग्री यूट्यूब, ब्लॉग, फेसबुक, रेडियो, विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है। शिक्षा के आदान-प्रदान राज्य सरकार की संस्था यूसर्क से भी समझौता करने का निर्णय लिया गया।बैठक में आईसीटी प्रभारी डॉ.जितेंद्र पांडे, जितेंद्र द्विवेदी, राजेश आर्य, विनीत पौरियाल, राजेन्द्र गोश्वामी, मोहित रावत, बालम दफौटी, डॉ.रंजू पांडे, डॉ. सुभाष रमोला और नरेंद्र जगूड़ी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।