इलहाबाद विश्वविद्यालय की तर्ज पर पीआरएसयू भी अब देगा छात्रवृत्ति
रज्जू भय्या राज्य विश्वविद्यालय ने भी अपने यहां शोधार्थियों को हर महीने छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है। क्रेट के जरिए पीएचडी में दाखिला लेने वाले छात्रों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 8 हजार रुपए प
Scholarship in UP: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तर्ज पर प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय भी अपने शोधार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के जरिए पीएचडी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को आठ हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप मिलती है। जबकि संबद्ध कॉलेजों से क्रेट के जरिए प्रवेशार्थियों को फेलोशिप नहीं मिलती है।
पहली बार राज्य विश्वविद्यालय कैंपस और मंडल के पांच राजकीय महाविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश लेगा। विवि परिसर से पीएचडी करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने को राज्य विश्वविद्यालय ने 10 करोड़ रुपये की अक्षय निधि बनाई है। इससे मिलने वाली ब्याज से जरूरतमंद शोधार्थियों को हर माह पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। हालांकि किन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी इसका मानक विश्वविद्यालय प्रशासन तैयार कर रहा। इस वर्ष से मुख्य परिसर के अलावा राज्य विश्वविद्यालय के पांच संबद्ध कॉलेजों में पीएचडी होगी।
विश्वविद्यालय ने शोध केंद्रों और शोध पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। मुख्य परिसर, नैनी में हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज, कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज प्रवेश लेंगे। इसी तरह, प्रतापगढ़ के स्वामी करपात्रीजी महाराज गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, फतेहपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर पीजी कॉलेज, कौशाम्बी के भवन्स मेहता महाविद्यालय, भरवारी में पीएचडी में प्रवेश होगा। पीआरएसयू के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय के जरूरतमंद शोध छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
यूजी-पीजी सेमेस्टर परीक्षा का कैलेंडर जारी
पीआरएसयू ने स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम (एलएलबी एवं बीएड को छोड़कर) विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर 2023-24 जारी किया है। परीक्षाएं 28 नवंबर से 23 दिसंबर के मध्य दो पालियों में (सुबह 10 से 12 बजे तथा दोपहर 02 से 04 बजे तक) होंगी। एलएलबी एवं बीएड प्रवेश में विलम्ब होने तथा सेमेस्टर पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अवधि पूर्ण न होने के कारण इनकी परीक्षाएं पांच से 12 जनवरी 2024 के मध्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।