सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर हर जिले में 3 बेहतर स्कूलों का चयन होगा, एक बनेगा मॉडल
Bihar Model School Scheme : बिहार में हर जिले के बेहतर संसाधन वाले तीन सरकारी स्कूलों का चयन होगा और इनमें से एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाया जाएगा। विद्यालयों के चयन की जिम्मेदारी एएन सिन्हा इंस्ट
बिहार में हर जिले के बेहतर संसाधन वाले तीन सरकारी स्कूलों का चयन होगा और इनमें से एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाया जाएगा। विद्यालयों के चयन की जिम्मेदारी एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज को दी गयी है। इसके लिए राज्य के प्रत्येक जिले में चयनित होने वाले तीन बेहतर स्कूल में उपलब्ध भौतिक संसाधनों यथा भूमि, भवन आदि सहित अन्य साधनों का सूचना संग्रहकर उच्च स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले में मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना, उन्नयन या नवीन संभावनाओं पर विचार किया जाना है। प्रस्तावित मॉडल आवासीय विद्यालय सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। इसके लिए राज्य के प्रत्येक जिले में भौतिक बुनियादी ढांचे और इसकी प्रक्रिया को संपादित करने की तैयारी की गयी है। इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट द्वारा विस्तृत विवरण सौंपे जाने के बाद इस मामले में आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सिमुलतल्ला की तर्ज पर ही इन मॉडल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।