Hindi Newsकरियर न्यूज़Odisha joint entrance examination committee Today will declare the results of mock seat for BAMS and BHMS know how to check

Odisha joint entrance examination committee: आज BAMS और BHMS के लिए मॉक सीट के रिजल्ट घोषित करेंगी, जानें कैसे करें चेक

ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति ने नीट बीएएमएस और बीएचएमस काउंसलिंग के लिए आज मॉक सीट रिजल्ट की घोषणा करेंगी। जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Dec 2022 01:21 PM
share Share
Follow Us on
Odisha joint entrance examination committee: आज BAMS और BHMS के लिए मॉक सीट के रिजल्ट घोषित करेंगी, जानें कैसे करें चेक

ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति ने नीट बीएएमएस और बीएचएमस काउंसलिंग के लिए आज मॉक सीट( यदि किसी उम्मीदवार को उसके चुने गए विकल्प के आधार पर यह बताया जाता है कि चुने गए विकल्प के आधार पर उसे कौन सा कॉलेज मिल सकता है। यदि उम्मीदवार को मिलने वाले कॉलेज से कोई आपत्ति है तो वह अपना विकल्प बदल सकता है) रिजल्ट की घोषणा करेंगी। जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ojee.nic.in (http://www.ojee.nic.in/)  पर जाकर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मॉक सीट अलॉटमेंट होने के बाद उम्मीदवार को अपना विकल्प चुनने के लिए 13 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा। रेजिस्ट्रेशन और विकल्प को 14 दिसंबर को फाइनल तौर पर लॉक कर दिया जाएगा। 16 दिसंबर को राउंड 1 के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 16 से 19 दिसंबर तक अलॉटेड कॉलेज में जाकर अपना एडमिशन कराना होगा। 

 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट www.ojee (http://www.ojee/).nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर जाकर ओडिशा नीट यूजी सीट अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
3. अलॉटमेंट सीट रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी।
4. आगे की प्रक्रिया के लिए उसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें