NTA NEET UG exam 2020: पीआईबी ने बताया, एनटीए नीट यूजी परीक्षा 2020 के स्थगित होने के फर्जी नोटिस से रहें सावधान
प्रेस इंफ्रोर्मेशन ब्यूरो ने बुधवार को कहा है कि व्हाट्सअप पर चल रहे फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम अगस्त तक स्थगित हो गया है। ये फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया...
प्रेस इंफ्रोर्मेशन ब्यूरो ने बुधवार को कहा है कि व्हाट्सअप पर चल रहे फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम अगस्त तक स्थगित हो गया है। ये फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। पीआईबी ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि इस तरह के दावे वाले फर्जी नोटिस से सावधान रहें। पीआईबी ने कहा है कि एनटीए ने नीट परीक्षा को स्थगित करने को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि सच्चाई यह है कि नीट यूजी परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा मई में होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
Claim: A whatsapp forward of an alleged public notice by @DG_NTA is doing rounds claiming that NEET- UG has been postponed to august. #PIBFackCheck: It's #Fake. There is no such advisory on postponing the test. Check your info only from authentic sourceshttps://t.co/w1U5qWRsnD pic.twitter.com/o0WeCYfLKP
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 17, 2020
पीआईबी ने एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका ट्वीट भी किया है। आपको बता दें कि एनटीए ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इसलिए एनटीए नीट से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो एनटीए नीट की वेबसाइट www.ntaneet.nic.in से ही जानकारी लें। वायरल आदेश में नीट-यूजी परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) का नाम भी लिखा है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इसे सच मानकर शेयर भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।