NTA NEET UG: यहां देखें पिछले 5 वर्षों की क्वालीफाइंग कट-ऑफ
NTA NEET UG Cut off 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अगस्त में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2022) का परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in
NTA NEET UG Cut off 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अगस्त में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2022) का परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. पर जारी किया जाएगा। NEET UG 2022 परिणाम के साथ, परीक्षण एजेंसी प्रत्येक कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ भी जारी करेगी।
NEET क्वालिफाइंग कट-ऑफ वे मार्क्स हैं जो उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए सुरक्षित करने चाहिए। NEET के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ की घोषणा परिणाम के साथ की जाती है और यह पिछले साल के कटऑफ अंकों से भिन्न हो सकती है।
MBBS, BDS, Ayush आदि जैसे विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए केवल योग्य उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। नर्सिंग कोर्सेज को भी धीरे-धीरे NEET UG के तहत लाया जा रहा है।
मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET स्कोर आधार होगा। इसलिए, यह जरूरी है कि उम्मीदवार परीक्षा पास करने और प्रवेश के लिए आगे आवेदन करने में सक्षम होने के लिए आवश्यक अंकों को समझें।
NEET UG के लिए पिछले पांच वर्षों के कटऑफ नीचे दी गई है। यहां करें चेक।
कैटगरी - जनरल
NEET क्वालिफाइंग कट-ऑफ- 50 पर्सेटाइल
NEET कट-ऑफ 2021- 720-138
NEET कट-ऑफ 2020- 720-147
NEET कट-ऑफ 2019- 701-134
NEET कट-ऑफ 2018- 697 – 131
NEET कट-ऑफ 2017- 697-131
कैटगरी - SC/ST/OBC
NEET क्वालिफाइंग कट-ऑफ- 40 पर्सेटाइल
NEET कट-ऑफ 2021- 137-108
NEET कट-ऑफ 2020- 146-113
NEET कट-ऑफ 2019- 133-107
NEET कट-ऑफ 2018- 130 – 107
NEET कट-ऑफ 2017- 130-107
कैटगरी - जनरल PH
NEET क्वालिफाइंग कट-ऑफ- 45 पर्सेटाइल
NEET कट-ऑफ 2021- 137-122
NEET कट-ऑफ 2020- 146-129
NEET कट-ऑफ 2019- 133-120
NEET कट-ऑफ 2018- 130 – 118
NEET कट-ऑफ 2017- 130-118
कैटगरी - SC/ST/OBC- PH
NEET क्वालिफाइंग कट-ऑफ- 40 पर्सेटाइल
NEET कट-ऑफ 2021- 121-108
NEET कट-ऑफ 2020- 128-113
NEET कट-ऑफ 2019- 119-107
NEET कट-ऑफ 2018- 130 – 107
NEET कट-ऑफ 2017- 130-107
NEET 2022 के स्कोर का इस्तेमाल देश में मेडिकल, डेंटल, बीएससी नर्सिंग और आयुष कोर्सेज में प्रवेश की जांच के लिए किया जाएगा। इसके लिए काउंसलिंग दो तरह की होगी- ऑल इंडिया और स्टेट वाइज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।