NTA NEET UG 2023: एनटीए नीट 7 मई को, आपके काम आ सकते हैं ये टिप्स
NTA NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 7 मई को होगा। कई विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे। विद्यार्थी कैसे परीक्षा की तैयारी में विशेष ध्यान दें। इस पर विशेषज्ञ ने अपनी
NTA NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 7 मई को होगा। कई विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे। विद्यार्थी कैसे परीक्षा की तैयारी में विशेष ध्यान दें। इस पर विशेषज्ञ ने अपनी राय दी है। समय कम है इसलिए जो पढ़े हैं उसकी रिवीजन पर बस उसी का रिवीजन करें। नया कुछ पढ़ने का प्रयास ना करें। ज्यादा से ज्यादा मॉकटेस्ट या प्रीवियस ईयर में पूछे गए प्रश्नों का हल करने का प्रयास करें। अभ्यर्थी पहले उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें जो आप जानते है। उन प्रश्नों पर बाद में फोकस करें जो आप नहीं जानते हैं, स्पीड और एक्यूरेसी का ध्यान हमेशा रखें। परीक्षा हॉल में जाने से पहले जंक्डफूड का इस्तेमाल ना करें।
टेक्नोविजन सुपर 30 आईआईटी एकेडमी के डायरेक्टर डीके सिंह कहते हैं कि 2023 के नीट परीक्षा के लिए कुछ संभावित टॉपिक इस प्रकार रहने चाहिए। फिजिक्स के लिए: वर्क पावर एंड एनर्जी, सेंटर ऑफ मास, प्रॉपर्टीज ऑफ़ बल्क मैटर, थर्मल फिजिक्स, ओसीलेशन, मॉडर्न फिजिक्स, ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक-इंडक्शन और करंट इलेक्ट्रिसिटी पढ़ें। केमिस्ट्री के लिए केमिकल बॉन्डिंग, जीओसी, हेलोएलकेन्स और हेलोएरिन्स, एलडीहाइड और किटोंस, नेम रिएक्शन, इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री और कोर्डिनेशन कंपाउंड पर ध्यान दें। वहीं बायोलॉजी के लिए, जेनेटिक्स, इवोल्यूशन, इकोलॉजी, प्लांट डायवर्सिटी, सेल स्ट्रक्चर और फंक्शन्स इत्यादि पर विशेष ध्यान दें।
एनसीईआरटी एक बार सरसरी निगाहों से जरूर देख लें। साथ ही आप अपने शार्ट नोट्स का बार-बार रिवीजन करें। विद्यार्थी बायोलॉजी और केमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी फिजिक्स को नजरअंदाज करते हैं, जबकि फिजिक्स ही आपकी सफलता में अहम रोल निभाता है। इसे नजरअंदाज ना करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।