कोटा में NEET, JEE की कोचिंग कर छात्रों को जिला प्रशासन ने दी ये सलाह
कोटा प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शहर के छात्रों के धैर्य की मंगलवार को सराहना की और उन्हें सलाह दी कि वे फिलहाल अपने घर लौटने की नहीं सोचें। कोटा के जिला कलक्टर ओम कसेरा ने एक वीडियो संदेश के जरिये...
कोटा प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शहर के छात्रों के धैर्य की मंगलवार को सराहना की और उन्हें सलाह दी कि वे फिलहाल अपने घर लौटने की नहीं सोचें। कोटा के जिला कलक्टर ओम कसेरा ने एक वीडियो संदेश के जरिये कोचिंग करने वाले हजारों छात्रों को संबोधत किया और उनसे निषेधाज्ञा का पालन करते हुए अपने अपने छात्रावासों और किराये के कमरे में रहने का आग्रह किया।
कसेरा ने कहा कि छात्रों के लिये कुछ ज्यादा नहीं बदला है, वह पहले भी घर में रह कर ही पढ़ाई कर रहे थे।
कोटा में फंसे NEET और JEE Main की तैयारी रहे छात्र, यूं कर रहे पढ़ाई
जिलाधिकारी ने कोटा में इंजिनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग करने वाले छात्रों के माता-पिता से भी लॉकडाउन के दोरान अपने बच्चों को भावनात्मक समर्थन देने का आग्रह किया है।
कसेरा ने कहा कि जिला प्रशासन ने छात्रों के लिये आठ हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।
उन्होंने छात्रों से कहा, ''आपको किसी भी बारे में कोई चिंता या पैनिक होने की जरूरत नहीं है, आप सभी यहां सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा, ''आप कोटा में ज्यादा सुरक्षित हैं और लॉकडाउन के दौरान अपने घर लौटने का प्रयास नहीं करें क्योंकि यात्रा के दौरान संक्रमण की आशंका है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी तक कोटा में एक भी व्यक्ति वायरस संक्रमित नहीं पाया गया है। कसेरा ने छात्रों के माता—पिता को विश्वास दिलाया कि प्रशासन एक भी छात्र को भूखा नहीं रहने देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।