NTA NEET 2021: JEE Main की तारीखों की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों को नीट की तारीख का इंतजार
NEET UG: इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की घोषणा के बाद से अब उम्मीदवार मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तारीख का भी इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें अभी तक नीट की तारीख 1...
NEET UG: इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की घोषणा के बाद से अब उम्मीदवार मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तारीख का भी इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें अभी तक नीट की तारीख 1 अगस्त तय की गई है, लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म अभी तक जारी नहीं किए गए। नीट की तारीख की घोषणा को लेकर स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट की तारीख जारी कर देगी तो परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भी ntaneet.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित तीसरे और चौथे चरण की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन की नई तिथियों को ऐलान कर दिया गया है। तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यह घोषणा की। इसके बाद सोशल मीडिया पर नीट की तारीख को लेकर स्टूडेंट्स की चिंता साफ दिखने लगी।
#JEEMains2021 date announced
What about #NEET2021
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) July 6, 2021
#NEET 2021 is just a month away.
Still Students don't have any update on exam date.
Even Exam form is not released till now. @DrRPNishank Sir Please Postpone NEET 2021 Exam.#ModijiPostponeNEETUG #NEET2021#PostponeNEETUGtillOctober
— #PostponeNEETUGtillOctober (@StudentsGang) July 2, 2021
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।