NTA JEE Main Paper 2 Result 2020: जेईई मेन पेपर टू बीआर्क व बी प्लानिंग का रिजल्ट जारी, सुधांशु बने बिहार टॉपर
NTA JEE Main Paper 2 Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन जनवरी 2020 के बीआर्क व बी प्लानिंग का रिजल्ट गुरुवार देर jeemain.nta.nic.in पर रात जारी कर दिया। पेपर टू में पटना के सुधांशु...
NTA JEE Main Paper 2 Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन जनवरी 2020 के बीआर्क व बी प्लानिंग का रिजल्ट गुरुवार देर jeemain.nta.nic.in पर रात जारी कर दिया। पेपर टू में पटना के सुधांशु शेखर बिहार टॉपर बने हैं। सुधांशु को 99.63 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। परीक्षा ऑनलाइन तरीके से पूरे देश में आयोजित की गई थी। बीआर्क की परीक्षा में एक लाख 38 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं बी प्लानिंग की परीक्षा में 59 हजार छात्र-छात्राएं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में हरियाणा और तेलंगाना के एक-एक छात्र ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। वहीं, बी प्लानिंग में आंध्रप्रदेश के एक छात्र ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इसके साथ ही पटना के अविनाश को 98.73, अभिनव को 95.60, रोशनी को 94.3 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।
बिहार से आरएफएस के सुधांशु शेखर टॉपर
पेपर टू में पटना के सुधांशु शेखर टॉपर बने हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय माता पिता देते हैं। बताया कि आरएफएस पटना से तैयारी किया था। राज चित्रकार सर के मार्गदर्शन काम किया था। अब अच्छे जगह दाखिला हो जाएगा। माता-पिता का सपना पूरा हुआ है। आगे डिजाइन क्षेत्र में कॅरियर बनाना है। उसने बताया कि अप्रैल में आयोजित होने वाली परीक्षा में भी शामिल होना है। इसबार 100 परसेंटाइल प्राप्त करने का लक्ष्य रहेगा। अभी भी तैयारी जारी रहेगी। इधर राज चित्रकार ने कहा कि बी आर्क में 50 में 46 छात्रों ने बाजी मारी है। सभी को 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर प्राप्त हुआ है। इस बार काफी बेहतर रिजल्ट आया है। छात्रों और शिक्षकों का मेहनत काम आया। जेइइ मेन के लिए अगला ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से शुरू होगा और 7 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।