JEE Main April 2020: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन का अंतिम मौका शुक्रवार तक है। वैसे परीक्षार्थी जो अब तक आवेदन नहीं कर सकें। इनके पास अंतिम मौका है। जेईई मेन...
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन का अंतिम मौका शुक्रवार तक है। वैसे परीक्षार्थी जो अब तक आवेदन नहीं कर सकें। इनके पास अंतिम मौका है। जेईई मेन ऑनलाइन तरीके से पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल को होगा। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल के एनटीए के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। जेईई मेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा। दो लाख 50 हजार अभ्यर्थियों का चयन जेईई एडवांस के लिए होगा।
इतने आईआईटी व एनआईटी में होगा दाखिला
देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के पास शुक्रवार तक दूसरा मौका है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन अप्रैल के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह मार्च को समाप्त हो जायेगी। परीक्षा फॉर्म छह मार्च तक ऑनलाइन एनटीए की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। अंतिम तौर पर फीस सात मार्च तक जमा कर सकते हैं।
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा दाखिला
जेईई मेन जनवरी व अप्रैल के स्कोर पर ही बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होगा। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के करीब 10 हजार सीटों पर जेईई मेन के स्कोर पर ही दाखिला होगा। जेईई मेन जनवरी और अप्रैल दोनों का स्कोर कार्ड मान्य होगा, जिसमें अधिक अंक होंगे, उसी के अनुसार आप बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीईसीई के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन के वैलिड स्कोर पर ही एडमिशन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।