Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA JEE Main April 2020 Registration process continues know iit jee advanced exam dates rules syllabus exam pattern

NTA JEE Main April 2020: जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी, पढ़ें 10 अहम बातें

NTA JEE Main April 2020 Registration : जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in पर जारी है। इसके लिए 7 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। अगर जनवरी जेईई...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2020 02:36 PM
share Share
Follow Us on

NTA JEE Main April 2020 Registration : जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in पर जारी है। इसके लिए 7 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। अगर जनवरी जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है तो इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स अपने जईई मेन स्कोर सुधार सकते हैं। साल में दो बार जेईई मेन होने के चलते अब स्टूडेंट्स अपने जईई मेन स्कोर सुधार सकते हैं। आवेदन फीस 8 मार्च 2020 तक जमा कराई जा सकेगी। इमेज अपलोडिंग की डेडलाइन भी 8 मार्च 2020 तय की गई है। जेईई मेन अप्रैल 2020 ऑनलाइन मोड ( NTA JEE Main April 2020 Exam Dates ) में 5 अप्रैल, 7 अप्रैल से 9 अप्रैल और 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगा। जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्री मिलती है। 

यहां पढ़ें JEE Main April 2020 से जुड़ी 10 खास बातें - 
1. NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों आदि में बीटेक, बीई कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईई मेन एग्जाम आयोजित होता है। यह साल में दो बार आयोजित होता है। जेईई मेन जनवरी 06 जनवरी से 09 जनवरी के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा परिणाम 17 जनवरी और 23 जनवरी, 2020 को घोषित किया गया था। 

jee main

2. वे अभ्यर्थी जो पहले जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा में बैठ चुके हैं वे चाहें तो जेईई मेन अप्रैल 2020 में स्कोर में सुधार के लिए बैठ सकते हैं। मेरिट लिस्ट/रैंकिंग तैयार करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी के दो में से सबसे अच्छे एनटीए स्कोर पर विचार किया जाएगा। 

3. बी. आर्क और बी. प्लानिंग की पात्रता मानदंड के अनुसार एवं विषय विशेषज्ञों की राय के मुताबिक बीई, बीटेक, बी आर्क और बी प्लानिंग के प्रश्नपत्र के प्रारूप एवं प्रश्नों की संख्या में बदलाव किये गए हैं जिनका अनुमोदन जैब (JAB) द्वारा किया गया है। इन्हें जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा में भी लागू किया गया था।

4. परीक्षा का नया पैटर्न इस प्रकार है- 

jee main april 2020 registration


5. ऊपर दी गईं सभी परीक्षाएं, बी आर्क की ड्राइंग परीक्षा के प्रश्नों को छोड़कर केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी। बीआर्क की ड्राइंग परीक्षा कागज कलम (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की जाएंगी। 

6. अप्रैल जेईई मेन 2020 परीक्षा के बाद दोनों एनटीए स्कोर (जनवरी का जेईई मेन स्कोर और अप्रैल का जेईई मेन स्कोर) के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी। 

7. जेईई एडवांस्ड 2020 ( JEE Advanced 2020 ) का आयोजन 17 मई, 2020 को होगा। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर ढाई से साढ़ें पांच बजे तक होगा। यह पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 

8. IIT Advanced से जुड़ी जानकारी jeeadv.ac.in पर मिलेगी। 

9. जो परीक्षार्थी परीक्षा में बैठना चाहते हैं वह jeemain.nta.nic.in पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। 

10. पेपर-2 के पैटर्न में बदलाव
जेईई मेन पेपर टू के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है। अब बदले हुए पैटर्न के आधार पर अप्रैल में परीक्षा होगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बदले हुए पैटर्न के अनुसार बी आर्क, बी प्लानिंग में बदलाव किया गया है। अब जेईई मेन पेपर टू में 400 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) 200 अंकों का होगा। पहले जेईई मेन पेपर टू में 83 प्रश्नों के उत्तर देने होते थे। अब छात्रों को सिर्फ 77 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इनमें अब गणित से 25, ड्राइंग से 2 व एप्टीट्यूड टेस्ट से 50 प्रश्नों के सवाल पूछे जाएंगे।

बीआर्क और बी प्लानिंग या नाटा के संबंध में इस परीक्षा के विशेषज्ञ सह आरएफएस के निदेशक प्रोफेसर राज चित्रकार ने बताया कि बदले हुए पैटर्न से छात्रों को काफी फायदा होगा। साथ ही छात्रों को अब प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर पर विशेष ध्यान देना होगा। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन द्वारा आयोजित की जाती है।

ड्राइंग से 50-50 अंकों के प्रश्न
बीआर्क और बी प्लानिंग 400 अंकों का होता है, जिसमें गणित से 100 अंकों के 25 प्रश्न, एप्टीट्यूड टेस्ट से 200 अंकों के 50 प्रश्न और ड्राइंग से 50-50 अंकों के दो सवाल पूछे जाते हैं। जबकि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) में 200 अंकों के लिए पहली टेस्ट के पार्ट में ऑनलाइन लेकिन ड्राइंग जो 80 मार्क टेस्ट में ऑफलाइन होती है। बीआर्क और बी प्लानिंग के पहले पार्ट के टेस्ट में मुख्य रूप से एनालिटिकल रिजनिंग, मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल व वर्बल से सवाल पूछे जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें