जेईई मेन 2024 आवेदन की तारीख जल्द होगी जारी, कम हो सकता है सिलेबस
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2024) के लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह जानें क्या कम होने वाला है सिलेबस।
JEE Main 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस सप्ताह तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE MAIN 2024) के आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। NTA आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा की तारीख और सिलेबस को घोषणा करेगा। बता दें, इस साल सिलेबस कम होने की संभावना है। हालांकि पूरी डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल, सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि वे विभिन्न शिक्षा बोर्डों के साथ जुड़े हुए हैं और एक्सपर्ट्स के साथ सिलेबस को फाइनल कर रहे हैं। वहीं आपको बता दें, आवेदन फॉर्म जारी करने की तारीख सहित जेईई मेन 2024 के बारे में अधिका जानकारी भी इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है।
एनटीए के परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2024 का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा, दूसरा सत्र 1 से 15 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. के माध्यम से परीक्षा का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
बता दें, पिछले साल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर 1 और पेपर 2A और 2B के लिए प्रत्येक विषय के एक सेक्शन में ऑप्शन देने का निर्णय लिया था। हालांकि, फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के लिए हल किए जाने वाले प्रश्नों की कुल संख्या अभी भी 25 ही है।
JEE Main 2024: आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद इन स्टेप्स के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- " JEE Main application form 2024" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी और सही साइज में स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5- ऑनलाइन फीस का भुगतान करें और सबमिट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।