Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA JEE Main 2020: jee main april dates schedule changed check details

NTA JEE Main 2020: जेईई मेन अप्रैल के शेड्यूल में हुआ बदलाव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई (ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन) अप्रैल की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। पुराने कार्यक्रम के...

Pankaj Vijay स्मार्ट डेस्क , नई दिल्लीSat, 8 Feb 2020 11:37 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई (ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन) अप्रैल की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2020 तक किया जाना था लेकिन अब नए कार्यक्रम के अनुसार जेईई मेन अप्रैल परीक्षा का आयोजन 5,7,9 और 11 अप्रैल को किया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। 

पहली पाली का आयोजन 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।  वहीं दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। 

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि में भी बदलाव
जेईई मेन परीक्षा अप्रैल के लिए पंजीकरण 7 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक किया जा सकेगा। वहीं फीस भुगतान की अंतिम तारीख 7 मार्च 2020 है। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख में भी बदलाव किया गया है। अब इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 मार्च 2020 के बजाय 20 मार्च 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, इस परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को जारी होगा। बता दें कि बी आर्क के तीसरे पेपर को छोड़कर सभी पेपर का आयोजन कंप्यूटर आधारित होगा। बी आर्क का तीसरा पेपर पेन और पेपर आधारित होगा। यह पेपर अ 4 साइज की ड्राइंग शीट पर होगा। पेपर का माध्यम, हिंदी अंग्रेजी और गुजराती होगा। आवेदक इनमें से कोई भी भाषा चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें