Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA has decided the schedule of JEE main and NEET NTA will release the schedule this week of JEE main and neet

NTA ने घोषित किया JEE main, CUET और NEET का शेड्यूल

एनटीए ने आगामी परीक्षाओं का शिड्यूल लगभग तय कर लिया है। इसी सप्ताह कई बड़ी परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा। जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा जनवरी अंत

Anuradha Pandey अभिषेक कुमार, पटनाFri, 16 Dec 2022 08:11 AM
share Share
Follow Us on
NTA ने घोषित किया JEE main, CUET और NEET का शेड्यूल

एनटीए ने आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी है। एक तरफ जहां नीट, सीयूईटी परीक्षा की तारीखें निर्धारित की गई हैं, वहीं दूसरी तरफ जेईई मेन के लिए नोटिफिकेशन ङभी जारी कर दिया गया है। जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा जनवरी में 24, 25,27,28, 29, 30, 31  और एक दो दिन फरवरी रिजर्व तारीख हैं। जेईई मेन की परीक्षा पूर्व की तरह दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में 6, 8, 10, 11, 12 अप्रैल को है। इसकी रिजव्र तारीख 13, 15 अप्रैल है।

उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा मई के मध्य में होगी। आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस बार परीक्षाओं को नियमित करना है। पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षाओं में विलंब हुआ था। इन परीक्षाओं के तुरंत बाद ही देश के केन्द्रीय विवि में नामांकन के लिए (सीयूईटी) परीक्षा 2 से 31 मई तक ली जाएगी।

लाखों छात्र होते हैं शामिल एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी), नीट, जेईई मेन और सीयूईटी में बिहार से तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। नीट में पिछले साल करीब 80 हजार से अधिक छात्रों ने आवदेन किया था। वहीं, जेईई मेन में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 75 हजार के आसपास थी। एनटीए तमाम बड़ी प्रवेश परीक्षाओं को इस तरह से आयोजित कर रही है किसी की तिथि एक दूसरे से न टकराए। इधर, बिहार बोर्ड ने एक फरवरी से इंटर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें