NTA ने घोषित किया JEE main, CUET और NEET का शेड्यूल
एनटीए ने आगामी परीक्षाओं का शिड्यूल लगभग तय कर लिया है। इसी सप्ताह कई बड़ी परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा। जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा जनवरी अंत
एनटीए ने आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी है। एक तरफ जहां नीट, सीयूईटी परीक्षा की तारीखें निर्धारित की गई हैं, वहीं दूसरी तरफ जेईई मेन के लिए नोटिफिकेशन ङभी जारी कर दिया गया है। जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा जनवरी में 24, 25,27,28, 29, 30, 31 और एक दो दिन फरवरी रिजर्व तारीख हैं। जेईई मेन की परीक्षा पूर्व की तरह दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में 6, 8, 10, 11, 12 अप्रैल को है। इसकी रिजव्र तारीख 13, 15 अप्रैल है।
उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा मई के मध्य में होगी। आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस बार परीक्षाओं को नियमित करना है। पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षाओं में विलंब हुआ था। इन परीक्षाओं के तुरंत बाद ही देश के केन्द्रीय विवि में नामांकन के लिए (सीयूईटी) परीक्षा 2 से 31 मई तक ली जाएगी।
लाखों छात्र होते हैं शामिल एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी), नीट, जेईई मेन और सीयूईटी में बिहार से तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। नीट में पिछले साल करीब 80 हजार से अधिक छात्रों ने आवदेन किया था। वहीं, जेईई मेन में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 75 हजार के आसपास थी। एनटीए तमाम बड़ी प्रवेश परीक्षाओं को इस तरह से आयोजित कर रही है किसी की तिथि एक दूसरे से न टकराए। इधर, बिहार बोर्ड ने एक फरवरी से इंटर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।