Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA Exam calendar 2024: JEE Main 2024 in January see NEET 2024 CUET UGC NET exam dates

NTA Exam calendar 2024: जेईई मेन जनवरी में, देखिए NEET, CUET, UGC NET परीक्षा की तिथियां

NTA Exam calendar 2024: एनटीए ने जेईई मेन 2024, नीट यूजी 2024, सीयूईटी 2024 और यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। एनटीए ने मंगलवार को इस संबंध में पूरा परीक्षा कैलेंडर 2024 अपनी ऑफिशि

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 04:08 PM
share Share
Follow Us on

NTA Exam calendar 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) आगामी साल में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जेईई मेन 2024 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2024 पहले सत्र की परीक्षा जनवरी-फरवरी में और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी। वहीं देशभर के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2024) 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। एनटीए का परीक्षा कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ पर या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर देखा जा सकता है।

एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक और दूसरे सत्र की जेईई मेन की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी।

जेईई मेन के जरिए अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कोर्सों में आईआईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा के जरिए आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए भी अभ्यर्थियों का चयन होता है। वहीं नीट के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस जैसे स्नताक कोर्सों में प्रवेश मिलता है।

एनटीए परीक्षा कैलेंडर 2024 के अनुसार, संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) 15 से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। वहीं सीयूईटी पीजी 11 से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की रार्ष्टीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) का आयोजन भी अगले साल 2024 में 10 जून से 21 जून तक किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जेईई मेन में करीब 12 लाख , नीट यूजी में करीब 20 लाख, यूजीसी नेट में करीब 9 लाख, सीयूईटी में करीब 19 लाख छात्र भाग लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें