NTA AISSEE 2022 : सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन अब 5 दिसंबर तक करें, इस तारीख को है परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2023 के लिए आवेदन करने की तारीख अब बढ़ गई है। अब इन स्कलों में एडमिशन के लिए पैरेंट्स पांच दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2023 के लिए आवेदन करने की तारीख अब बढ़ गई है। अब इन स्कलों में एडमिशन के लिए पैरेंट्स पांच दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन के लिए तारीख 30 नवंबर थी। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार को 550 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एसएसी, एसी के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आपको बता दें कि सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूलों की कक्षा छह और नौवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आठ जनवरी, 2023 को आयोजित होगी। अगर आवेदन फॉर्म में कोई गलती है तो उसमें सुधार के लिए भी अब 6 दिसंबर तक का समय है। इसके अलावा आवेदन फीस जनाकराने के लिए भी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
AISSEE 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर, AISSEE 2023 आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
खुद को पंजीकृत करें और आवेदनों के साथ आगे बढ़ें।
आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।