Hindi Newsकरियर न्यूज़NSTL DRDO Recruitment for 62 Apprentice Posts Apply from today at mhrdnats gov in

NSTL, DRDO में 62 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, आज से mhrdnats.gov.in पर करें आवेदन

NSTL, DRDO Recruitment 2023: नवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लैबोरैटरी, डीआरडीओ ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती के लिए योग्य

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 June 2023 05:53 PM
share Share

NSTL, DRDO Recruitment 2023: नवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लैबोरैटरी, डीआरडीओ ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी एमएचआरडी की ऑफिशियल वेबसाइट mhrdnats.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनएसटीएल डीआरडीओ के इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 62 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

एनएसटीएल की इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में आवेदन प्रकाशित होने की तिथि से 15 दिन तक है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन शुरू होने से पहले रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशि भर्ती आवेदन ध्यान से पढ़ लें। आवेदन योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया से जुड़ी प्रमुख शर्तें आगे पढ़ सकते हैं।

आवेदन की प्रमुख तिथियां:
आवेदन शुरू होने की तिथि - 24 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 8 जुलाई 2023

रिक्तियों का ब्योरा -
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद - 28
डिप्लोमा अप्रेंटिस पद - 23
ट्रेड अप्रेंटिस पद- 11

आवेदन योग्यता- 
एनएसटीएल भर्ती में सभी पदों की आवेदन योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थी आयु सीमा व शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकरी के लिए यहां दिया जा रहा विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जिन छात्रों ने नियमित रूप से 2021 या 2022 या 2023 में शैक्षिक योग्यता पूरी की हो वे भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन एकेडमिक मेरिट या लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थियों को नियुक्ति दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें