शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, मध्य प्रदेश में NRA CET के मार्क्स से मिलेंगी सरकारी नौकरियां
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ( NRA - National Recruitment Agency ) के अंकों के आधार पर प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां दी...
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ( NRA - National Recruitment Agency ) के अंकों के आधार पर प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगीं। चौहान ने ट्वीट किया, ''अपने युवा बेटे-बेटियों के कल्याण के लिए हमने एक और अनूठा व क्रांतिकारी निर्णय लिया है। प्रदेश की शासकीय नौकरियों के लिए युवाओं को अलग से कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। एनआरए द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही इन्हें प्रदेश की शासकीय नौकरियां मिलेंगी।''
उन्होंने कहा, ''मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों में नौकरी का अधिकार केवल राज्य के युवाओं का होगा। यह हम पहले ही तय कर चुके हैं। अब आपको अलग-अलग परीक्षाएं देने से भी छूट मिलेगी और यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चों से भी छुटकारा मिलेगा। आपके जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाना मेरी प्राथमिकता है।''
मुख्यमंत्री ने कहा, ''एनआरए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही नौकरी देने का अभूतपूर्व निर्णय लेने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। इससे युवाओं का जीवन सहज, सुगम बनेगा। देश के दूसरे राज्य भी मध्यप्रदेश की इस पहल को अपना कर अपने प्रदेश के बेटे-बेटियों को बड़ी राहत दे सकते हैं।''
क्या है NRA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट ने 19 अगस्त को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) के गठन को मंजूरी दे दी गई थी। इस साल बजट में ही इस एजेंसी के गठन का ऐलान कर दिया था। इस योजना के तहत अब केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा होगी। एनआरए केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों के लिए एक कॉमन एलजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) कराएगी। इसकी शुरुआत रेलवे, बैंकिंग और एसएससी की आरंभिक परीक्षाओं को मर्ज करने से होगी। NRA साल में दो बार CET कराएगा। CET का स्कोर व मेरिट तीन साल तक मान्य होगा। जो उम्मीदवार अपना स्कोर बेहतर करना चाहेंगे वे पुन परीक्षा में बैठ सकेंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें बैंक, रेलवे या एसएससी की दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे। सिर्फ आरंभिक परीक्षा एक होगी बाकी अन्य औपचारिकताएं और नियम पूर्व की भांति रहेंगे। सीईटी में उम्मीदवार के बैठने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। सीईटी मल्टीपल च्वॉइस (बहुविकल्प) प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी। एनआरए 12 भाषाओं में सीईटी परीक्षा का आयोजन करेगी। एनआरए ग्रुप बी और ग्रुप सी (गैर तकनीकी) पदों के लिये CET परीक्षा के जरिये उम्मीदवारों की छंटनी (स्क्रीनिंग) करेगी। NRA द्वारा 10वीं , 12वीं और ग्रेजुएशन तीनों स्तर के अलग अलग CET कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।