Hindi Newsकरियर न्यूज़Now non graduate students ASI will also become sub inspector in Bihar Police government in promotion

अब नॉन ग्रेजुएट ASI भी बनेंगे बिहार सरकार में सब इंस्पेक्टर, कोर्ट ने रद्द किया पुराना नियम

बिहार के मद्यनिषेध विभाग में गैर स्नातक एएसआई को दारोगा पद पर प्रमोट करने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट ने उत्पाद कानून के संशोधित नियम 11(4) को गैर संवैधानिक करार देते हुए उसे निरस्त कर दिया

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 5 March 2024 10:29 PM
share Share

बिहार के मद्यनिषेध विभाग में गैर स्नातक एएसआई को दारोगा पद पर प्रमोट करने का रास्ता साफ हो गया है। पटना हाईकोर्ट ने उत्पाद कानून के संशोधित नियम 11(4) को गैर संवैधानिक करार देते हुए उसे निरस्त कर दिया। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार के खंडपीठ ने विनोद कुमार प्रसाद सहित 9 अन्य सहायक उप-निरीक्षकों की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।

बिहार में होगी 67735 पुलिस कर्मियों की भर्ती
बिहार सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट में गृह विभाग के लिए 16323.83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जल्द ही 67 हजार 735 पुलिस कर्मियों के विभिन्न पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पद सृजन हो गया। इसमें पहले चरण में 24269 पद पर होगी बहाली, जिसमें दारोगा के 2 हजार, सिपाही के 19469 व चालक के 2800 पद शामिल हैं।   बिहार अग्निशमन सेवा में 88 पदों पर होगी बहाली। इसमें सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के 21, जिला अग्निशमन पदाधिकारी के 19, अनुमंडल अग्निशमन के 53 और अग्नि चालक के 88 पद शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें