Hindi Newsकरियर न्यूज़Now ITI will prepare students according to industry it will get insurance of 2 lakhs during training

अब इंडस्‍ट्री के हिसाब से छात्र तैयार करेगा आईटीआई, ट्रेनिंग के दौरान मिलेगा 2 लाख का बीमा

योगी सरकार युवाओं के कौशल विकास को निखारने के लिए उन्‍हें एमएसएमई से जुड़ी इकाइयों में ट्रेनिंग दिलवाएगी। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को सुरक्षा कवच देने के लिए दो लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा।...

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 14 March 2021 09:27 PM
share Share

योगी सरकार युवाओं के कौशल विकास को निखारने के लिए उन्‍हें एमएसएमई से जुड़ी इकाइयों में ट्रेनिंग दिलवाएगी। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को सुरक्षा कवच देने के लिए दो लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान “आईटीआई” में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए उद्योगों में 15 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। बिना ट्रेनिंग के कोर्स पूरा नहीं मना जाएगा। छात्रों के ट्रेनिंग व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी भी आईटीआई उठाएंगे।

युवाओं में कौशल विकास की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रदेश भर की आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों को सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम विभाग से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान 15 दिन की अनिवार्य ट्रेनिंग कराएगा। छात्रों के लिए यह ट्रेनिंग अनिवार्य होगी। यूपी के 305 आईटीआई में 1.72 लाख छात्र-छात्राएं विभिन्‍न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे हैं।

एमडी कौशल विकास कुनाल शिलकू के अनुसार आईटीआई अपने स्‍तर पर तो छात्रों को ट्रेनिंग देता ही है लेकिन अब उनको इंडस्‍ट्री से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। छात्रों को 15 दिनों तक किसी उद्योग से जोड़ कर ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे उसे इंडस्‍ट्री से जुड़े कामकाज को समझने में आसानी होगी। उन्‍होंने बताया कि जब छात्र शुरुआती दौर से ही इंडस्‍ट्री से जुड़ेगा तो आगे चल कर उसे कार्य करने में परेशानी नहीं होगी। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास के लिए मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर 16 आईटीआई भी पीपीपी मॉडल पर तैयार हो रहे हैं। विभाग की ओर से ट्रेनिंग करने वाले प्रत्‍येक छात्र का दो लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें