Hindi Newsकरियर न्यूज़Now guest teachers will also teach in government aided schools no change in terms of posting

सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अब अतिथि शिक्षक भी पढ़ाएंगे, तैनाती की शर्तों में बदलाव नहीं

दिल्ली के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अब अतिथि शिक्षक भी पढ़ाएंगे। इसको लेकर स्कूल प्रमुखों से शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव मांगा है। निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, अतिथि शिक्षकों की ज

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीSat, 10 June 2023 09:00 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अब अतिथि शिक्षक भी पढ़ाएंगे। इसको लेकर स्कूल प्रमुखों से शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव मांगा है। निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, अतिथि शिक्षकों की जल्द तैनाती के लिए उचित माध्यम से स्कूल प्रमुख प्रस्ताव भेजें। अतिथि शिक्षकों की तैनाती के लिए नियम और शर्तें वही होंगी, जिनके बारे में पहले सूचित किया जा चुका है। दरअसल, छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो उसके लिए सीधी भर्ती से रिक्त पदों को भरने तक अतिथि शिक्षकों को तैनात किया जाएगा।

सीधी भर्ती के संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है। दिल्ली अध्यापक परिषद् की सहायता प्राप्त निकाय के अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार शर्मा ने कहा कि दिल्ली में 200 से ज्यादा सहायता प्राप्त स्कूल है। रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती का कदम ठीक है। लेकिन, पदों को स्थायी व्यवस्था के तहत भरने का प्रयास किया जाए।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें