Hindi Newsकरियर न्यूज़NOU Convocation 2023: Registration for Convocation at Nalanda Open University starts from December 19

NOU Convocation 2023 : नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए 19 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू

NOU Convocation 2023 : 11 जनवरी को होनेवाले नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का दीक्षांत समारोह के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। समारोह में शामिल होने के लिए छात्र 19 दिसंबर से 4 जनवरी तक

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाSun, 18 Dec 2022 11:19 PM
share Share
Follow Us on

NOU Convocation 2023 : 11 जनवरी को होनेवाले नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का दीक्षांत समारोह के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। समारोह में शामिल होने के लिए छात्र 19 दिसंबर से 4 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कार्यक्रम बापू सभागार के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में वार्षिक परीक्षा 2020 एवं 2021 के पीजी, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन परीक्षाओं में सफल सभी छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए दीक्षांत शुल्क के रूप में 1250 रुपये का बैंक ड्राफ्ट नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के नाम से बना कर देना है।

ऑनलाइन आवेदन विवि की वेबसाइट www.nou.ac.in पर कर सकते हैं। दीक्षांत समारोह में छात्राओं को सफेद रंग की सलवार एवं लेमन येलो रंग का कुर्ता या लेमन येलो रंग वाली लाल बॉर्डर की साड़ी एवं लाल ब्लाउज में आना होगा। वहीं, छात्रों को सफेद कुर्ता एवं पायजामा या सफेद धोती-कुर्ता में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी छात्र को विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह में पहनने के लिए समारोह स्थल पर मालवीय पगड़ी एवं अंगवस्त्र दिए जाएंगे।

1500 रुपये देना होगा डिग्री लेने के लिए
इंटर एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के छात्रों को दीक्षांत समारोह में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। समारोह समाप्त होने के बाद ऐसे छात्र 31 जनवरी 2023 तक 1250 रुपये तथा एक फरवरी 2023 से 1500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के नाम से बनाना होगा। इसके बाद ड्राफ्ट जमाकर अपनी डिग्री छात्र ले सकते हैं।

पीजी, पीजी डिप्लोमा तथा ग्रेजुएशन के छात्र जो किसी भी कारणवश, इस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे, वे समारोह की समाप्ति के बाद किसी भी कार्यदिवस को नालंदा खुला विश्वविद्यालय में कार्यालय में 1500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा कर अपनी उपाधि प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें