Hindi Newsकरियर न्यूज़Not a single student of 8th in 110 schools examination forms were not filled from many schools

110 स्कूलों में 8वीं का एक भी छात्र नहीं, कई स्कूलों से नहीं भरे गए परीक्षा फॉर्म

Class 8 Exam Form 2023: जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 8वीं कक्षा में पढ़नेवाले 3708 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि खत्म हो गई है। ऐसे में परी

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, धनबादTue, 28 Feb 2023 11:38 PM
share Share

Class 8 Exam Form 2023: जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 8वीं कक्षा में पढ़नेवाले 3708 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि खत्म हो गई है। ऐसे में परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने वाले छात्र-छात्राएं अब आठवीं कक्षा की परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी। उसे बढ़ा कर 25 फरवरी की गई थी। 

महत्वपूर्ण यह है कि जिले में 110 स्कूलों का आंकड़ा शून्य है। यानी कि इन स्कूलों से एक भी छात्र-छात्राओं ने आठवीं कक्षा का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। इनमें अधिकतर गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल हैं। बताते चलें कि धनबाद में सरकारी व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 1022 है। इनमें से 912 स्कूलों के 37,637 छात्र-छात्राओं ने ही आठवीं कक्षा का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा। परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से किया जाएगा। संभावना है कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा खत्म होने के बाद आठवीं की परीक्षा शुरू हो। स्कूलों में छात्र-छात्राओं को आठवीं कक्षा की तैयारी कराई जा रही है।

जानकारों का कहना है कि स्थानीय विभाग की ओर से कई बार स्कूलों को निर्देश जारी किया गया कि बचे हुए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाएं, लेकिन 37 सौ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा। इन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म क्यों नहीं भरा या स्कूलों की ओर से इन छात्रों का फॉर्म क्यों नहीं भरवाया, यह जांच का विषय है। शिक्षकों का कहना है कि आठवीं की परीक्षा में आधार कार्ड लिया जा रहा है। अगर किसी छात्र ने दो स्कूल यानी कि सरकारी व प्राइवेट स्कूल में नामांकन लिया है तो ऐसे छात्रों ने एक ही जगह से आवेदन किया। विभाग की ओर से मामले की जांच हो तो कुछ नया खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें