नॉर्दर्न रेलवे में डॉक्टर और जीडीएमओ पद के लिए वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
नॉर्दर्न रेलवे में डॉक्टर और जीडीएमओ पद वैकेंसी निकली है। विभाग ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए सीनियर डीपीओ ऑफिस नॉर्दर्न रेलवे मुरादाबाद में 27 अगस्त...
नॉर्दर्न रेलवे में डॉक्टर और जीडीएमओ पद वैकेंसी निकली है। विभाग ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए सीनियर डीपीओ ऑफिस नॉर्दर्न रेलवे मुरादाबाद में 27 अगस्त 2019 को वॉक-इन- इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं. लेकिन इसके साथ-साथ जरूरी दस्तावेज भी ले जाएं। इस भर्ती के जरिए रेलवे कुल 7 पदों की जगह को भरेगा। इससे संबंधित जानकारी के लिए रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट www.nr.indianrailways.gov.in विजिट कर सकते हैं.
उत्तर रेलवे ने सीएमपी ऑर्थो स्पेशलिस्ट के लिए 1 पद और जनरल ड्यूटी ऑफिसर के लिए 6 पदों पर भर्ती निकाली है। सीएमपी ऑर्थो स्पेशलिस्ट पद पर आवेदन करन के लिए उम्मीदवार के पास एमएस ऑर्थोपेडिक डिग्री होना जरूरी है। वहीं जनरल ड्यूटी डॉक्टर पद के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस होना जरूरी है।
जरूरी बात -
- उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू के लिए सीधे ही जा सकते हैं।
- उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता प्रतियों के साथ एप्लिकेशन लेटर ले जाना ना भूलें।
- वेन्यू पर सुबह 11:00 बजे से पहले आवेदन जमा करें।
- उम्मीदवार सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज/ प्रमाण पत्र का उत्पादन करेंगे।
बता दें कि भारतीय रेलवे समय-समय पर वैकेंसी निकलता है। लिहाजा आप हमारी वेबसाइट के जरिए सीधे जॉब का पता लगा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।