Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़North Eastern Railway Apprentice Jobs Recruitment 2024: Apply for 1104 posts at ner indianrailways gov in

Railway Jobs : नार्थ ईस्ट रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स

Jobs : नार्थ ईस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनईआर की आधिकारिक वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 July 2024 01:49 PM
share Share

North Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024:  नार्थ ईस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनईआर की आधिकारिक वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत नार्थ ईस्ट रेलवे में  1104 पदों को भरा जाएगा।  इस समय रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2024 है। 

पदों का विवरण
मैकेनिकल वर्कशॉप/गोरखपुर: 411 पद
सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 63 पद
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 35 पद
मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर: 151 पद
डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद
कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर: 64 पद
कैरिज एंड वैगन/लखनऊ जंक्शन: 155 पद
डीजल शेड/गोंडा: 90 पद
कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद

शैक्षणिक योग्यता- अप्रेंटिसशिप पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन  कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो, इसी के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट लिया होगा।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 12 जून, 2024 तक 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट मैट्रिकुलेशन [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और आईटीआई परीक्षा दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को सत्यापन उद्देश्य के लिए ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति, निर्धारित प्रारूप में मेडिकल प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज के फोटो, अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और प्रशंसापत्र लाने होंगे।

ऐसे होगी परीक्षा- उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक में उनके औसत पास प्रतिशत अंक और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन गोरखपुर में किया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन पहले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें, आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें