नोएडा का शुभम बना यूपी का NEET टॉपर, स्कूल और कोचिंग के अलावा रोज 4 घंटे की पढ़ाई
नोएडा में रहने वाले शुभम बंसल ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। शुभम की नॉट ऑल इंडिया रैंक 16 है। उन्होंने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं
नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाले शुभम बंसल ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। शुभम की नॉट ऑल इंडिया रैंक 16 है। उन्होंने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं। शुभम ने बताया कि उन्होंने 11वीं से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। स्कूल और कोचिंग के साथ प्रतिदिन चार घंटे सेल्फ स्टडी की। उन्होंने सीबीएसई 12वीं में 98.2 फीसदी और 10वीं में 96 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। उनके पिता डा. राजीव बंसल क्लीनिकल साइकेट्रिस्ट व मां प्रीति बंसल मानोविज्ञानी है।
शुभम ने बताया कि पहले उनको इंजीनियरिंग में जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान हालातों को देखा तो उन्होंने मेडिकल लाइन में करियर बनाने का निर्णय लिया। तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि उनका फोकस एनसीईआरटी किताबों पर रहा। उन्होंने नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को भी यही सलाह दी कि एनसीईआरटी को ठीक से पढ़े। उन्होंने कहा कि पूरा नीट का पेपर एनसीईआरटी बुक्स से ही आया था।
पटना का शशांक बना बिहार टॉपर
715 अंक लाकर पटना के शशांक कुमार बिहार टॉपर बने हैं। शशांक कुमार को देशभर में 14वीं रैंक मिली है। वहीं देश में 20वें स्थान के साथ शशांक सिन्हा बिहार के दूसरे टॉपर हैं। उन्हें 712 अंक मिले। शशांक कटिहार के हैं।
नीट में इस बार दो टॉपर
नीट में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया है। दोनों की ऑल इंडिया रैंक 1 है। दोनों ने 720 में से 720 मार्क्स हासिल किए हैं। टॉप-10 में तमिलनाडु के चार स्टूडेंट्स हैं।
NEET UG 2023 Cut-off : जानें क्या रही नीट की कटऑफ
जनरल 50th कटऑफ परसेंटाइल 720-137 कटऑफ
जनरल-पीएच 45th कटऑफ परसेंटाइल 136-121 कटऑफ
एससी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
एसटी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
ओबीसी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।