Hindi Newsकरियर न्यूज़Noida boy Bhavya Tiwari UP jee main topper topped jee mains iit bombay btech cse is first choice jee mains

नोएडा के भव्य बने यूपी के JEE Main टॉपर, बताया किस IIT से करना चाहते हैं BTech , एक चीज को लेकर मलाल भी

नोएडा के भव्य तिवारी ने जेईई मेन में पूरे यूपी में टॉप किया है। एपीजे स्कूल, नोएडा में कक्षा 12वीं के छात्र भव्य ने एनटीए जेईई मेन की सत्र-1 परीक्षा में 99.9966033 परसेंटाइल हासिल किए।

Pankaj Vijay राजीव, एचटी, लखनऊTue, 13 Feb 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा के भव्य तिवारी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में पूरे यूपी में टॉप किया है। एपीजे स्कूल, नोएडा में कक्षा 12वीं के छात्र भव्य ने एनटीए जेईई मेन की सत्र-1 परीक्षा में 99.9966033 परसेंटाइल हासिल किए। वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद भव्य को अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी। शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर इस बात से खुश हूं कि मैंने राज्य में टॉप किया है, लेकिन परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल नहीं कर पाने से थोड़ा निराश हूं। बाल-बाल चूक गया। फिजिक्स और केमिस्ट्री में परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर किया। गणित में मैंने 99.99 अंक हासिल किए और इसलिए कुल मिलाकर 100 परसेंटाइल पाने से चूक गया।'

17 वर्षीय भव्य ने आईआईटी जेईई क्रैक करने का ख्वाब उसी वक्त देख लिया था जब वह 9वीं कक्षा में थे। उन्होंने कहा 'मेरा हमेशा से सपना था कि मैं आईआईटी मुंबई में दाखिला लूं और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाऊं। इस बात की खुशी है कि मैंने पहली बाधा पार कर ली। अब मैं पूरी तरह से सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जो 22 फरवरी से शुरू हो रही है। मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी और जेईई मेन की तैयारी आसानी से साथ-साथ हो सकती है। एनसीईआरटी की किताबें दोनों पैटर्न को अच्छे से कवर करती हैं। कोई ध्यान नहीं भटकाता। यदि कोई विद्यार्थी पूरे फोकस रहकर तैयारी करता है तो वह बोर्ड और जेईई मेन प्लस एडवांस्ड को एक साथ पास कर सकता है।'

भव्य का मानना है कि पहले मन बनाना और फिर एक लक्ष्य की ओर काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'तैयारी में स्कूल के टीचरों ने पूरा सहयोग किया। स्कूल से जो प्रैक्टिकल नॉलेज मिली, उससे काफी फायदा मिला। दिल्ली एनसीआर के अन्य स्कूलों के उलट, प्रैक्टिकल हर हफ्ते नियमित रूप से किए जाते थे और शिक्षक छात्रों द्वारा की गई गलतियों को सुधारने के लिए समय देते थे। इससे बहुत मदद मिली।' भव्य को लॉन टेनिस और क्रिकेट खेलना पसंद है। उनके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली और जसप्रित बुमरा हैं। वह अपने माता-पिता और एक छोटे भाई के साथ नोएडा में रहते हैं। उन्हें गणित पसंद है और विज्ञान में गहरी रुचि है। उनकी मां बिमला तिवारी एक गृहिणी हैं और पिता अशोक तिवारी बिजनेस करते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा में भी शामिल होंगे, भव्य कहते हैं कि वह निश्चित रूप से खुद को एडवांस्ड के लिए तैयार रखने के लिए परीक्षा में शामिल होना चाहेंगे, जो कि काफी कठिन है। उन्होंने कहा, ये परीक्षाएं यह आकलन करने में मदद करती हैं कि कोई कहां खड़ा है और यदि कोई कमी है तो उसे दूर करें।

भव्य जेईई मेन से पहले भी कई उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वह इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड 2021 में मेरिट होल्डर थे। उन्होंने मई 2021 में एचबीसीएसई द्वारा ऑनलाइन आयोजित मैथमेटिकल ओरिएंटेंशन कैंप (एमओओसी) में भी भाग लिया, जिसके लिए उन्हें भागीदारी का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। 

जेईई मेन 2024-सत्र 1 परीक्षा में शामिल हुए 11,70,048 उम्मीदवारों में से 23 ने पूरा 100 एनटीए स्कोर हासिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें