NEET PG : पेपर बना ही नहीं, NBEMS ने बताया नीट पीजी प्रश्न पत्र लीक होने के दावे का सच; कड़ा कदम भी उठाया
NEET PG Paper Leak: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन मेडिकल साइंसेस ने नीट पीजी पेपर लीक से जुड़े दावों को फर्जी करार दिया है। एनबीईएमएस ने कहा है कि नीट पीजी का क्वेश्चन पेपर अभी तैयार ही नहीं हुआ है।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी पेपर लीक से जुड़े दावों को फर्जी करार दिया है। एनबीईएमएस ने कहा है कि नीट पीजी 2024 का क्वेश्चन पेपर अभी तैयार ही नहीं हुआ है। ऐसे में परीक्षा के प्रश्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने के दावे पूरी तरह से झूठे हैं। एनबीईएमएस ने नोटिस जारी कर कहा है कि नीट पीजी परीक्षा के प्रश्न उपलब्ध कराने का लालच देकर परीक्षार्थियों से पैसे ऐंठना चाह रहे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई गई है। गौरतलब है कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन रविवार 11 अगस्त को दो शिफ्टों में होना है। लेकिन बुधवार को अभ्यर्थियों के बीच खलबली मच गई जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पेपर लीक होने और बेचे जाने के दावे किए जाने लगे।
पेपर लीक होने की आशंका के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परीक्षार्थी चिंता जताने लगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने टेलीग्राम ग्रुप के कई चैनलों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जिनका नाम नीट पीजी पेपर लीक्ड मैटिरियल्स था। सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि इन टेलीग्राम ग्रुप्स पर दोनों शिफ्ट की नीट पीजी परीक्षा का पेपर होने का दावा किया जा रहा है और 70 हजार रुपये तक मांगे जा रहे हैं।
नोटिस में बोर्ड ने क्या कहा
नीट पीजी अभ्यर्थियों की चिंताओं को दूर करने के लिए एनबीईएमस ने आखिरकार बुधवार देर शाम बयान जारी कर पेपर लीक से जुड़े दावों का खंडन किया। बोर्ड ने नोटिस में कहा- 'कुछ रिपोर्ट्स में सोशल मीडिया पर नीट पीजी 2024 परीक्षा के संभावित पेपर लीक का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसी खबरें झूठी और भ्रामक हैं। संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम मैसेंजर के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। ये बड़ी रकम के बदले आगामी नीट-पीजी 2024 परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि एनबीईएमएस ने पहले ही ऐसे धोखेबाजों और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है, जो काफी बड़ी रकम ऐंठने के लिए नीट-पीजी 2024 के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर नीट-पीजी उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'
नोटिस में आगे कहा गया, 'एनबीईएमएस “नीट-पीजी लीक सामग्री” शीर्षक वाले टेलीग्राम चैनल द्वारा किए गए ऐसे झूठे दावों का खंडन करता है और नीट-पीजी 2024 के आवेदकों को ऐसे अनैतिक तत्वों के बहकावे में न आने/गुमराह न होने की चेतावनी देता है जो आगामी नीट-पीजी 2024 के प्रश्नों तक पहुंच का दावा करके उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त किया जाता है कि एनबीईएमएस ने अभी तक नीट-पीजी 2024 के प्रश्न पत्र तैयार नहीं किए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए पेपर लीक के दावे फर्जी हैं। इसके अलावा यह भी सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी भी गतिविधि में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से शामिल होने या तथ्यों की पुष्टि किए बिना अफवाएं प्रकाशित करने/फैलाने पर एनबीईएमएस उचित तरीके से निपटेगा। यदि अभ्यर्थियों को किसी भी ऐसे बेईमान एजेंट/दलाल द्वारा किसी भी तरह के अनुचित पक्ष का वादा करते हुए या किसी भी नकली ईमेल/एसएमएस या टेलीफोन कॉल या जाली दस्तावेजों या व्यक्तिगत रूप से या सोशल मीडिया के माध्यम से एनबीईएमएस परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का वादा किया जाता है, तो इसकी सूचना एनबीईएमएस को इसकी सूचना वेब पोर्टल: exam.natboard.edu.in के माध्यम से या आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को दी जा सकती है।
पहले नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा में 2 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे। यह परीक्षा मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए आयोजित की जाती है।
2 घंटे पहले सेट होगा पेपर
नीट पीजी परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र सेट होगा। नीटी पीजी की निगरानी इस बार गृह मंत्रालय भी करेगा। पेपर लीक की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि जिस दिन एग्जाम होगा उसी दिन सुबह क्वेश्चन पेपर डिजिटली जनरेट (सिक्योरिली) होंगे।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।