Hindi Newsकरियर न्यूज़NITTTR Chandigarh MTS Recruitment Notification OUT for 19 Posts Apply 6 Oct sarkari naukri

शिक्षा मंत्रालय के संस्थान में MTS समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ में एमटीएस, पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर प्रोडक्शन असिस्टेंट और अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर सिस्टम इंजीनियर के 29 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन 6 से शुरू होंगे

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Oct 2023 10:05 AM
share Share

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ ( एनआईटीटीटीआर) में एमटीएस, पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर प्रोडक्शन असिस्टेंट और अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर सिस्टम इंजीनियर के 29 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए nitttrchd.ac.in पर जाकर 6 अक्टूबर से ऑनलाइन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 है। 

पद, वैकेंसी व योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 19
लेवल- 1 (रुपये 18000-56900)
योग्यता - 10वी पास। 
अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष। 

पर्सनल असिस्टेंट - 07
लेवल- 6 (रुपये 35400-112400)
योग्यता - ग्रेजुएशन व 5 साल का अनुभव। 
अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष। 
शॉर्टहैंड स्पीड - 100 शब्द प्रति मिनट
टाइपिंग स्पीड - 40 शब्द प्रति मिनट

जूनियर सिस्टम इंजीनियर - 01
लेवल- 10 (रुपये 56100- 177500)

लेखा अधिकारी (अकाउंट्स ऑफिसर)- 01
लेवल- 7 (रुपये 44900- 142400)

सीनियर प्रोडक्शन असिस्टेंट - 01
लेवल- 6 (रुपये 35400- 112400)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें