Hindi Newsकरियर न्यूज़NIT Patna student got salary package of 1 08 crores from Amazon in campus placement job offer

NIT पटना के छात्र को अमेजन से मिला 1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज, ये हुनर आया काम

अमेजॉन के लिए अभिषेक ने 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था। इसके बाद 13 अप्रैल को तीन राउंड का एक-एक घंटे का साक्षात्कार हुआ था। बीते 21 अप्रैल को कंपनी की ओर से चयन का ऑफर अभिषेक को आया है।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 23 April 2022 07:07 AM
share Share

एनआईटी पटना के छात्र अभिषेक कुमार को अमेजॉन ने 1.08 करोड़ का पैकेज दिया है। अमेजॉन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार किसी छात्र का प्लेसमेंट एनआईटी पटना से हुआ है। झाझा के अभिषेक कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र हैं। अभिषेक का चयन कंपनी की ओर से 21 अप्रैल को कन्फर्म हुआ। अमेजॉन के लिए अभिषेक ने 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था। इसके बाद 13 अप्रैल को तीन राउंड का एक-एक घंटे का साक्षात्कार हुआ था। बीते 21 अप्रैल को कंपनी की ओर से चयन का ऑफर अभिषेक को आया है।

कोडिंग स्किल आया काम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एनआईटी पटना से किसी छात्र का पहली बार इतने बड़े पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। अप्रैल में कंपनी की ओर से अभिषेक को चयन का ऑफर आया। कोडिंग की स्किल उनके काम आई। 

अभिषेक का साक्षात्कार जर्मनी और आयरलैंड के पेशेवर विशेषज्ञों ने लिया। साक्षात्कार लेने वाले विशेषज्ञ अभिषेक की कोडिंग स्पीड के साथ ब्लॉक चेन पर बनाये गये प्रोजेक्ट से काफी प्रभावित हुए। अभिषेक ने कहा कि उनका चयन उनके कोडिंग स्किल और अलग-अलग तकनीक पर बनाये गये प्रोजेक्ट की वजह से हुआ है। संस्थान में अभिषेक की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है।

इससे पहले मार्च में एनआईटी पटना में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की छात्रा अदिति को फेसबुक ने 1.6 करोड़ का पैकेज दिया था। अदिति ने बताया था कि उन्हें फेसबुक की तरफ से जनवरी में ही ऑफर लेटर मिल गया था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें