एनआईटी पटना में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट व 12वीं पास भी करें आवेदन
NIT Recruitment 2023 : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना ने अधीक्षक, तकनीकी सहायक, टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) , ऑफिस अटेंडेंट के 47 पदों पर भर्ती निकाली है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना ने अधीक्षक, तकनीकी सहायक, टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) , ऑफिस अटेंडेंट के 47 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2023 है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2023 है। डॉक्यूमेंट्स की कॉपियों के साथ आवेदन का प्रिंट आउट जमा करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2023 है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से इस पते पर भेजना होगा - रजिस्ट्रार, एनआईटी, पटना, अशोक राजपथ, पटना 800005 ।
पदों व योग्यता का ब्योरा
अधीक्षक- 05 पद
योग्यता - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या फिर कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन।
अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष
वेतन - लेवल-6 , (9,300-34,800/-) ग्रेड पे - 4200/-
तकनीकी सहायक - 11 पद
वेतन - लेवल-6 , (9,300-34,800/-) ग्रेड पे - 4200/-
अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष
तकनीशियन - 18 पद
वेतन - लेवल-3 , (5200-20200/-) ग्रेड पे - 2000/-
अधिकतम आयु सीमा - 27 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) - 06 पद
वेतन - लेवल-3 , (5200-20200/-) ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता - 12वीं पास एवं 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग।
अधिकतम आयु सीमा - 27 वर्ष
ऑफिस अटेंडेंट - 07 पद
योग्यता - 12वीं पास।
अधिकतम आयु सीमा - 27 वर्ष
वेतन - लेवल-1 , (5200-20200/-) ग्रेड पे - 1800/-
चयन - लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट।
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- 400 रुपये
-एससी/एसटी के लिए - 200 रुपये ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।