Hindi Newsकरियर न्यूज़NIT Patna: More placement in mechanical more package in NIT computer science NIT Patna package

NIT Patna: मैकेनिकल में अधिक प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस में ज्यादा पैकेज

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), पटना ने सत्र 2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट में इस बार भी शत-प्रतिशत प्लेसमेंट रहा। लगातार चौथी बार एनआईटी में शत-प्रतिशत प्लसेमेंट हुआ। सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाMon, 26 June 2023 01:02 PM
share Share

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), पटना ने सत्र 2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट में इस बार भी शत-प्रतिशत प्लेसमेंट रहा। लगातार चौथी बार एनआईटी में शत-प्रतिशत प्लसेमेंट हुआ। सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र को इस वर्ष 52 लाख रुपये का पैकेज मिला। छात्र को फाइनेंसियल तकनीक वाली कंपनी क्रेड की ओर से यह ऑफर दिया गया।

इस वर्ष सबसे अधिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट रहा। विभाग के 85 विद्यार्थियों को 110 ऑफर मिले। इनमें कई विद्यार्थियों को कई कंपनियों के ऑफर दिया है। कंप्यूटर साइंस दूसरे नंबर पर रहा। इस विभाग के 159 विद्यार्थियों को 197 ऑफर मिले। गूगल इंडिया की ओर से एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र को 48 लाख का पैकेज, एमेजन इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स के एक विद्यार्थी को 45 लाख का पैकेज दिया है।

किस कंपनी ने कितने छात्रों को दिए ऑफर

इनट्यूट की ओर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स के एक छात्र को 39 लाख के पैकेज दिए। एटलैशियन ने कंप्यूटर साइंस के दो, इलेक्ट्रॉनिक्स के दो तथा इलेक्ट्रिकल के एक को 38 लाख के पैकेज दिए है। डिलाइड कंपनी की ओर से सबसे अधिक 45 छात्रों का प्लेसमेंट किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि वैश्विक मंदी के बीच बेहतर प्लेसमेंट बड़ी बात है। बच्चे बेहतर कर अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट पा रहे है। यह बढ़ता ही रहेगा। सरकारी कंपनियां भी अब रोजगार देने के लिए संस्थान आ रही है।

भारत का छठा सबसे पुराना इंजीनियरिंग संस्थान

एनआईटी पटना 1886 में स्थापित हुआ। यह भारत का छठा सबसे पुराना इंजीनियरिंग संस्थान है। इसे1978 में स्नातकोत्तर स्तर तक बढ़ा दिया गया। 28 जनवरी 2004 को नाम बदलकर बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कर दिया गया। इसका वर्तमान भवन 1900 ई में बनकर तैयार हुआ था। तब इसका नाम बिहार स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग हुआ करता था।

सरकारी समेत 112 कंपनियों ने किया कैंपस प्लेसमेंट

एनआइटी के प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. शैलेश एम पांडेय ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए कैंपस चयन में बीपीसीएल, एचपीसीएल, ईआइएल, भेल, डी-डॉट, सी-डैक सहित एक दर्जन सरकारी कंपनियों के अतिरिक्त, गूगल, एमेजन, इनट्यूट, क्रेडाइ, आइसीआइसीआइ, फेडरल बैंक, मर्सडिज, मारूति, अशोक लिलेन, सुजुकी मोटर्स सहित 112 विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। इस वर्ष प्लेसमेंट में 13.50 लाख रुपये का औसत पैकेज रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें