एनआईटी पटना: 87 छात्रों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर, इन क्षेत्रों में छात्रों को कंपनियां दे रहीं नौकरियां
एनआईटी पटना में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया में 87 प्रतिशत छात्रों को प्री-प्लेसमेंट का ऑफर मिल चुका है। एनआइटी के प्लेसमेंट सेल में 609 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से 535 को जॉब मिल गया है। सत्
>एनआईटी पटना में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया में 87 प्रतिशत छात्रों को प्री-प्लेसमेंट का ऑफर मिल चुका है। एनआइटी के प्लेसमेंट सेल में 609 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से 535 को जॉब मिल गया है। सत्र 2022-23 में अब तक 75 से अधिक कंपनियों ने इन छात्रों को जॉब ऑफर किया है। अभी करीब 100 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली है।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. शैलेश एम पांडेय ने कहा कि सीआरइडी ने 52 लाख रुपये व गूगल ने 48 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया है। वर्ष 2023 के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 90 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में 86, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 65, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग में 68 प्रतिशत कैंपस चयन हो चुका है। कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया सितंबर से हुई थी, जो अप्रैल 2023 तक संचालित होगी। अब तक हुए कैंपस में सबसे कम सात एवं सबसे अधिक 63 लाख तक का पैकेज मिला है। पिछले साल सालाना 1.6 करोड़ का पैकेज एनआईटी के छात्र को मिला था। कंपनियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी के जॉब ऑफर किये हैं। वर्ष 2022 बैच के बीटेक में 130 प्लेसमेंट ऑफर हुए, जबकि एमटेक में 53.49 प्लेसमेंट ऑफर हुए थे. वर्ष 2019-20 में बीटेक में 95.56, 2020-2021 में 73.35, एमटेक में 2019-20 में 22.41, 2020-21 में 42.42 प्लेसमेंट रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।