NIT : 5 साल में मिलेगी BTech MTech की ड्यूल डिग्री, साइबर सिक्योरिटी में शुरू होगा एमटेक
NIT पटना में नये शैक्षणिक सत्र 2023 में ड्यूल डिग्री में केमिकल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी। साथ ही डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स भी शुरू होंगे। दोनों कोर्स ड्यूल डिग्री के तहत 5 साल का कोर्स होगा।
एनआईटी पटना में नए शैक्षणिक सत्र में कई नये कोर्स शुरू होंगे। नए सत्र से साइबर सिक्योरिटी में एमटेक कोर्स की शुरुआत भी की जाएगी। इसके साथ ही 2024 में मेकाट्रॉनिक्स एवं बायोटेक्नोलॉजी की भी पढ़ाई एनआईटी के नए कैंपस बिहटा में शुरू होगी। यह निर्णय शुक्रवार को एनआईटी पटना के 41वीं सीनेट की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता निदेशक पीके जैन ने किया।
एनआईटी बिहटा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, ग्रीन इनर्जी, स्मार्ट मटेरियल के साथ विभिन्न विभागों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा नये शैक्षणिक सत्र 2023 में ड्यूल डिग्री में केमिकल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी। साथ ही डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स भी शुरू होंगे। दोनों कोर्स ड्यूल डिग्री के तहत पांच साल का होगा। इस कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र बीटेक-एमटेक की डिग्री साथ में करेंगे।
2024 में तैयार हो जाएगा नया कैंपस- एनआईटी बिहटा का नया कैंपस मार्च-अप्रैल 2024 तक तैयार हो जायेगा। जुलाई 2024 का सत्र नये कैंपस से संचालित होगा। नये कैंपस के लिए राज्य सरकार ने 125 एकड़ भूमि प्रदान की है। भूमि की घेराबंदी हो गयी है। कुल 6600 छात्रों के लिए कैंपस निर्माण हो है। एनआईटी का बिहटा कैंपस इकोफ्रेंडली होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।