NIT के BTech छात्रों पर बरसी नौकरियां, मिला 1.2 करोड़ पैकेज का जॉब ऑफर, जानें क्या रही औसत सैलरी
एनआईटी राउरकेला का प्लेसमेंट सीजन शानदार रहा। एक छात्र को 1.2 करोड़ का पैकेज मिला है। कुछ को 80 लाख से एक करोड़ के बीच का पैकेज मिला है। 53 स्टूडेंट्स को 30 लाख से ज्यादा का सैलरी पैकेज मिला।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला ( एनआईटी राउरकेला) में 1300 से ज्यादा छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं। 6 माह की इंटर्नशिप व प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) को मिलाकर शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के प्लेसमेंट सीजन में 1320 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑफर मिले हैं। प्लेसमेंट सीजन में एनआईटी के सभी कोर्सेज का औसत पैकेज सालाना 12.89 लाख रहा। फ्लैगशिप बीटेक कोर्स का औसत पैकेज सालाना 14.05 लाख का रहा। 53 छात्रों को सालाना 30 लाख से ज्यादा का सैलरी पैकेज मिला। इस सीजन के प्लेसमेंट में 342 से अधिक कंपनियां कैंपस में नौकरियां देने आईं। इनमें से लगभग 40 फीसदी कंपनियां पहली बार भर्ती करने आई थीं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक एक छात्र को 1.2 करोड़ का पैकेज मिला है। कुछ को 80 लाख से एक करोड़ के बीच का पैकेज मिला है।
कोर सेक्टर ने सबसे ज्यादा जॉब ऑफर दिए। 50 फीसदी से अधिक ऑफर यहीं से आए। जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग में 19.08 लाख सालाना का अधिकतम औसत सीटीसी दर्ज किया गया। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 18.31 लाख और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स का औसत पैकेज 18 लाख रहा।
जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) की तरफ से 55 ऑफर मिले। श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने 38, वेदांता ने 36 और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 35 ऑफर दिए। क्वालकॉम, जेडएस एसोसिएट्स, आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) और लार्सन एंड टूब्रो (L&T) अन्य नियोक्ता रहे।
नौकरी देने वालों में कोर सेक्टर प्रमुख रहा। इसके बाद सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज ने 18 फीसदी और बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई ) ने 11.2 फीसदी नौकरियां दीं।
शानदार प्लेसमेंट पर एनआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर के. उमेश्वर राव ने कहा, ' 'एनआईटी राउरकेला में 2023-24 का सफल प्लेसमेंट सीजन हमारे संस्थान के छात्रों के टैलेंट को दर्शाता है। मैं इस उपलब्धि को हासिल करने में छात्रों, शिक्षकों और कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। हमारे इंस्टीट्यूट में टेक्निकल ट्रेनिंग पर जोर दिया जाता है जिससे प्रोफेशनल करियर में यहां के स्टूडेंट्स सफल होते हैं। छात्रों पर लगातार ध्यान देकर उनकी क्षमताओं को बढ़ाते हैं। इससे उनकी इंटर्नशिप और नौकरी हासिल करने की संभावनाएं बढ़ती हैं। कई छात्र आकर्षक नौकरी के ऑफर की बजाय रिसर्च और इंटरप्रिन्योरशिप को चुन रहे हैं।'
एनआईटी राउरकेला के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर बिभूति बी नायक ने कहा कि एनआईटी राउरकेला ने इस साल एक अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है। भर्ती में शुरुआती मंदी के बावजूद हमने कोर सेक्टर में अपनी ताकत का लाभ उठाकर खुद को ढाल लिया, नतीजतन यह एक ऐतिहासिक प्लेसमेंट सीजन रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।