एनआईटी के बीटेक छात्र को 45 लाख का सैलरी पैकेज, जानें किस कोर्स में मिल रहे तगड़े जॉब ऑफर
एनआईटी पटना के एक छात्र को प्री प्लेसमेंट में 45 लाख का पैकेज मिला है। संस्थान में छह लाख से कम पैकेज देने वाली कंपनियां बैन हैं। बीटेक कंप्यूटर साइंस के 50 छात्रों छात्रों का चयन हो चुका है।
एनआईटी पटना के एक छात्र को प्री प्लेसमेंट में 45 लाख का पैकेज मिला है। संस्थान ने पहले ही वैसी कंपनियों को आमंत्रित किया है जो कम से कम छह लाख का पैकेज दे सके। इससे कम पैकेज वाले कंपनियों को प्रतिबंधित किया गया है। हाल ही में एनआईआरएफ यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में बेहतर रैंक मिलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी-बड़ी कंपनी भी पहुंच रही है। बीटेक कंप्यूटर साइंस के 50, इलेक्ट्रॉनिक्स के 46, इलेक्ट्रिकल के 47 और सिविल इंजीनियरिंग के 41 का चयन हो चुका है।
इस बाबत एनआईटी पटना के प्लेसमेंट प्रभारी ने बताया कि 35 लाख वार्षिक पैकेज पर करीब दस छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। ये चयनित छात्र-छात्राएं और बड़ी कंपनियों के इंतजार में हैं। हालांकि पिछले साल 56 लाख वार्षिक पैकेज पर एक छात्रा का चयन हुआ था। इसके पहले एक करोड़ के पैकेज पर यहां के छात्र का चयन हो हुआ है। पिछली बार प्लेसमेंट 110प्लेसमेंट हुआ था। अब तक 57 कंपनियां रजिस्ट्रेशन करा चुकी है।
प्री-प्लेसमेंट क्या है
इसे पीपीओ यानी प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी कहा जाता है। यह अगस्त के प्रथम सप्ताह से अप्रैल तक चलता है। इसमें कंपनियां आमंत्रित होती हैं। छात्रों के प्रोजेक्ट व कुशलताओं देखती है। कंपनी पहले प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन करती है, जहां छात्रों को कंपनी व उसकी जरूरतों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।
एनआईटी के प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. शैलेश एम पांडेय ने कहा, 'प्री प्लेसमेंट के दौरान ही 50 प्रतिशत छात्रों का हो चुका है। सबसे बेहतर प्लेसमेंट मैकेनिकल के छात्र-छात्राओं का हुआ है। अब तक 70 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन हो चुका है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।