NIT में BTech की छात्रा को 1.23 करोड़ का रिकॉर्ड पैकेज, 6 स्टूडेंट को 82 लाख सैलरी का जॉब ऑफर
एनआईटी जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को कैंपस प्लेसमेंट में रिकॉर्ड 1.23 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। सृष्टि एनआईटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा ह
एनआईटी जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को कैंपस प्लेसमेंट में रिकॉर्ड 1.23 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। सृष्टि एनआईटी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा हैं। मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली सृष्टि को अमेरिकी सॉफ़्टवेयर कंपनी रूबरिक ने लॉक किया है। रूबरिक अमेरिकी क्लाउड डाटा प्रबंधन और डाटा सुरक्षा कंपनी है, जो बेंगलुरु से भी ऑपरेट करती है। यह पहली बार है जब एनआईटी जमशेदपुर की किसी छात्र को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है। 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज पाने वाली सृष्टि एनआईटी की एक मात्र छात्रा है। बहरहाल, इस साल सर्वोच्च पैकेज प्राप्त करने के मामले में एनआईटी जमशेदपुर ने रिकॉर्ड सफलता प्राप्त की है। यहां बंपर प्लेसमेंट हुआ है। सृष्टि के अलावा आस्ट्रेलिया की कंपनी एटलशियन ने संस्थान के छह विद्यार्थियों को 82 लाख के पैकेज पर लॉक किया है। इनमें तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार और राहुल पांडे शामिल हैं।
93.76 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिली नौकरी
इस साल एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे 631 विद्यार्थियों का अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। 93.76 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी मिली। सोमवार को एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने प्लेसमेंट के आंकड़ों को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड देश के श्रेष्ठ संस्थानों की तर्ज पर बढ़ रहा है। सर्वोच्च पैकेज के मामले में एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज संस्थान के लिए नया कीर्तिमान है। अब हम शत प्रतिशत प्लेसमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। प्लेसमेंट के लिए बीटेक के 673 छात्रों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से 311 छात्रों ने 10 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त किए, 70 छात्रों ने 20 लाख से अधिक, 37 छात्रों ने 30 लाख और 11 छात्रों ने 50 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त किए। विद्यार्थियों को इस बार औसत वेतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष प्राप्त हुआ है।
इन कंपनियों ने किया प्लेसमेंट
कैंपस करनेवाली कंपनियों में अमेजन, ओरेकल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील और कई टाटा की सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पॉवर्स, वेदांता आदि शामिल हैं।
बेंगलुरु में तीन माह से रूबरिक में सेवा दे रही सृष्टि
सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रृष्टि ने पिछले तीन माह पहले ही बेंगलुरु में रूबरिक कंपनी को ज्वाइन कर लिया था। तब से वह बेंगलुरु में ही है। इससे पहले जनवरी में सृष्टि ने इंटर्न के तौर पर बेंगलुरु में रूबरिक कंपनी ज्वाइन की थी। सृष्टि ने गूगल में भी इंटर्नशिप किया था। वर्ष 2023 में अगस्त महीने में सृष्टि इंटर्नशिप करने गूगल गई थी। बेंगलुरु में रहकर ही सृष्टि ने गूगल में इंटर्नशिप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।