Hindi Newsकरियर न्यूज़NIRF RANKING 2024 top management college of india best MBA college list 2024

NIRF Ranking 2024: मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में आईआईएम अहमदाबाद बेस्ट संस्थान, देखें पूरी लिस्ट

NIRF RANKING 2024: NIRF रैंकिंग 2024 में आईआईएम अहमदाबाद मैनेजमेंट कैटेगरी में फिर से टॉप करने में सफल रहा है। आईआईटी दिल्ली को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। नौवें स्थान पर जमशेदपुर का जेवियर स्कूल ऑफ

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

NIRF RANKING 2024: शिक्षा मंत्रालय ने आज 12 अगस्त, 2024 को देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट NIRF 2024 रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार NIRF 2024 रैंकिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कैटेगरी में आईआईएम, अहमदाबाद ने फिर टॉप किया है। दूसरा स्थान आईआईएम, बैंगलुरू को मिला है। तीसरी रैंक पाने में आईआईएम कोझिकोड सफल रहा है और आईआईटी दिल्ली ने चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर नौवां स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। 

NIRF रैंकिंग 2024: टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की लिस्ट 

रैंक 1- आईआईएम अहमदाबाद
रैंक 2- आईआईएम बैंगलोर
रैंक 3- आईआईएम कोझिकोड
रैंक 4- आईआईटी दिल्ली
रैंक 5- आईआईएम कलकत्ता
रैंक 6- आईआईएम मुंबई 
रैंक 7- आईआईएम लखनऊ 
रैंक 8- आईआईएम इंदौर
रैंक 9-जेवियर,जमशेदपुर
रैंक 10- आईआईटी बॉम्बे

शिक्षा मंत्रालय देश में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों की एक रैंकिंग लिस्ट जारी करता है, जिसे NIRF(National Institutional Ranking Framework) कहा जाता है। क्या आपको इस बारे में पता है, कि शिक्षा मंत्रालय हर कॉलेज और इंस्टीट्यूट में जाकर, वहां मौजूद रिसोर्स का निरीक्षण करता है, उसके आधार पर कॉलेज या इंस्टीट्यूट को रैंक दी जाती है।जानिए वे कौन से पांच पैरामीटर है, जिनके आधार पर रैंकिंग दी जाती है- 
1.    टीचिंग, लर्निंग और संसाधन (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)
2.    रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)
3.    आउटरीच और समावेशिता ( मार्क्स 100, वेटेज 0.10)
4.    ग्रेजुएशन आउटकम (मार्क्स 100, वेटेज 0.20)
5.    धारणा (मार्क्स 100, वेटेज 0.10) 

NIRF की रैंकिंग कुल 16 कैटेगरी में जारी की जाती है, जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर,ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी और इन्नोवेशन शामिल हैं। पिछले साल टॉप मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम, अहमदाबाद ने टॉप किया था। 

NIRF रैंकिंग 2023: टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट 
रैंक 1- आईआईएम अहमदाबाद
रैंक 2- आईआईएम बैंगलोर
रैंक 3- आईआईएम कोझिकोड
रैंक 4- आईआईटी कलकत्ता
रैंक 5- आईआईटी दिल्ली
रैंक 6- आईआईएम लखनऊ
रैंक 7- एनआईआईई मुंबई
रैंक 8- आईआईएम इंदौर
रैंक 9-जेवियर,जमशेदपुर
रैंक 10- आईआईटी बॉम्बे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें