Hindi Newsकरियर न्यूज़NIRF ranking 2024 best engineering colleges top IITs NITs engineering colleges in india

NIRF रैकिंग 2024: भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी मद्रास है सबसे ऊपर

NIRF ranking 2024 best engineering colleges:भारत सरकार की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है।जिसके तहत देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट भी जारी कर दी गईहै। किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यू

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

भारत सरकार की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है।जिसके तहत देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट भी जारी कर दी गईहै। किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने से पहले NIRF रैंकिंग चेक करने की सलाह दी जाती है। इस बार भी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में IIT मद्रास ने लगातार  ओवरऑल कैटेगरीके तहत अपनी रैंक 1 बरकरार रखी है। यह लगातार कई सालों से ओवरल कैटेगरी में टॉप पॉजिशन पर आ रहा है, साथ ही लगातार नौ  साल 2016-2014 से बेस्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के रूप में भी पहले नंबर पर बना हुआ है। इस बार आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड छठे पायदान पर उतर गया है और आईआईटी बनारस टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुआ है।

NIRF रैकिंग 2024 के अनुसार भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

रैंक 1: आईआईटी-मद्रास, तमिलनाडु
रैंक 2: आईआईटी दिल्ली, दिल्ली
रैंक 3: आईआईटी-बॉम्बे, महाराष्ट्र
रैंक 4: आईआईटी-कानपुर, उत्तर प्रदेश
रैंक 5: आईआईटी-खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
रैंक 6 आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड
रैंक 7: आईआईटी-गुवाहाटी, असम
रैंक 8: आईआईटी-हैदराबाद, तेलंगाना
रैंक 9: एन. आई. टी. तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
रैंक 10: आईआईटी-बनारस, यूपी

ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास
सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की सरकार की इस रैकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का बेस्ट संस्थान बना है। वहीं आईआईएससी, बेंगलुरु देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी और एम्स दिल्ली बेस्ट मेडिकल कॉलेज बने हैं।

3 नई कैटेगरी जोड़ी गई
इस वर्ष 3 नई कैटेगरी स्टेट यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी की कैटेगरी जोड़ी गई है। इस वर्ष शिक्षा मंत्रालय को रैंकिंग में हिस्सा लेने के लिए 10885 आवेदन मिले थे। 

 

पिछले साल NIRF रैकिंग 2023 के अनुसार भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
NIRF रैकिंग 2023 के अनुसार भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज- 
रैंक 1: आईआईटी-मद्रास, तमिलनाडु
रैंक 2: आईआईटी दिल्ली, दिल्ली
रैंक 3: आईआईटी-बॉम्बे, महाराष्ट्र
रैंक 4: आईआईटी-कानपुर, उत्तर प्रदेश
रैंक 5: आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड
रैंक 6: आईआईटी-खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
रैंक 7: आईआईटी-गुवाहाटी, असम
रैंक 8: आईआईटी-हैदराबाद, तेलंगाना
रैंक 9: एन. आई. टी. तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
रैंक 10: जादवपुर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें